• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

क्रिश्चियन कालेज आॅफ इंजीनियरिंग में मनाया गया विज्ञान दिवस

Feb 26, 2019

CCET-Science-Day-Celebratioभिलाई। विज्ञान का संचार सभी के लिए विषय पर क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉजी में इन्टर ब्रांच डाक्यूमेन्टरी फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ काउन्सिल आॅफ साइंस एवं टेक्नोंलॉजी, रायपुर द्वारा वित पोषित, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह 2019 के एक भाग के रूप में आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को ‘विज्ञान का संचार सभी के लिए विषय पर’ कुल सात मिनट की अवधि का लघु फिल्म बनाना था जिसे निर्णायकों के द्वारा डाक्यूमेन्टरी फिल्म के विषय समाग्री, रचनात्मकता, मौलिकता एवं सम्पादन कौशल के आधार पर मूल्यांकन कर निर्णय दिया गया। Science Day celebrated at CCETआमंत्रित निर्णयकों में शासकीय महाविद्यालय, वैशाली नगर की केमिस्ट्री विभाग की सहायक प्रध्यापक डॉ अल्पा श्रीवास्तव, शासकीय नवीन महाविद्यालय, जामुल के भौतिकी विभाग के सहायक प्रध्यापक डॉ कुसुमंजलि देशमुख एवं क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉर्जी के मैथेमैटिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिलिप कुमार दास शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कुल 14 समूहों में प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग विभाग के चौथे सेमेस्टर के पीताम्बर पाटिल एवं अरूणा इक्का तथा द्वितीय पुरस्कार एंजेलिका एवं मोहित महेश्वरी को मिला वहीं तृतीय पुरस्कार कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग विभाग के चौथे सेमेस्टर के रॉक्षन दिप्ती एवं विकास सिंह ने प्राप्त किया। सीसीईटी के भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ संध्या पिल्लई इस कार्यक्रम की संयोजक तथा भौतिकी विभाग के सहायक प्रध्यापक डॉ अनिल चौबे कार्यक्रम के समंवयक थे। संचालन कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग विभाग के सहायक प्रध्यापक डी जेनेट ने किया। महाविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन ने छात्रों के रचनात्मक प्रतिभा को सामने लाने के कार्यो की सराहना की एवं विजेताओं को बधाई दी।

Leave a Reply