• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में योग शिविर का आयोजन

Feb 19, 2019

Bhilai Mahila Mahavidyalaya भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के बी.एड. प्रशिक्षु छात्राओं के लिये 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज की शिक्षा विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि वतर्मान समय में संपूर्ण विश्व में करीब 10 करोड़ से अधिक योग शिक्षकों की आवश्यकता है। योग की महत्ता को स्वीकारते हुए इसे अब बी.एड. पाठ्यक्रम में भी शामिल कर लिया गया है। इस शिविर में भाग ले रहे बी.एड. प्रशिक्षाथिर्यों को केन्द्र सरकार एवं पतंजलि योग समिति द्वारा आरपीएल योग परीक्षा आयोजित कर योग-शिक्षक प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। इस प्रमाणपत्र के प्राप्त होने से वे शिक्षक के साथ-साथ सहयोगी योग-शिक्षक के रूप में भी अपनी सेवायें प्रदान कर सकेंगे। कॉलेज की बी.एड. प्रशिक्षु छात्राओं हेतु इससे पूर्व भी इसी प्रकार का योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा चुका है एवं इस रोजगारोन्मुखी योग प्रशिक्षण शिविर से लाभान्वित हो चुकी हैं। शिविर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी जयंत विष्णु भारती ने कहा कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में योग की ख्याति फैल चुकी है। चूंकि योग का नेतृत्व भारत से हो रहा है इसलिये सारे विश्व में योग प्रशिक्षक के रूप में भारतीयों की अपनी एक अलग पहचान और विश्वसनीयता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् योग प्रशिक्षण भी केन्द्र सरकार की योजना में शामिल किया गया है ताकि युवा इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर योग शिक्षक के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पतंजलि दुर्ग जिला प्रभारी नरेन्द्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि योग अब रोजगारोन्मुखी विषय बन रहा है लेकिन सर्वप्रथम स्वयं के लिये स्वस्थ और सुखद जीवन प्राप्त करने हेतु यह अधिक आवश्यक है ताकि देश की भावी पीढ़ी स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके। भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जे़हरा हसन ने उपस्थित बी.एड. प्रशिक्षु छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे योग प्रशिक्षण के साथ स्वयं में आत्मचेतना, अनुशासन एवं एकाग्रता के गुणों का विकास करें।
कार्यक्रम के दौरान पतंजलि की ओर से महिला योग प्रभारी श्रीमती विमला पटेल सहित कॉलेज की उप-प्राचार्या डॉ. संध्या मदनमोहन, बी.एड. विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित तथा सहायक प्राध्यापिकाएँ श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, आशा साहू एवं प्रतिभगियों के रूप में समस्त बी.एड. प्रशिक्षु छात्रायें उपस्थित थीं। कार्यक्रम के आयोजन में भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष शासी निकाय के. पटेल, सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा का प्रोत्साहन रहा।

Leave a Reply