• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में ‘कोडिंग प्रोफिसिएंसी’ ट्रेनिंग प्रोग्राम

Feb 15, 2019

SSTC workshopभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के द्वारा ‘कोडिंग प्रोफिसिएंसी’ पर आयोजित चार दिवसीय रोजगारोन्मुखी ट्रेनिंग का सफल आयोजन 14 फरवरी को सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के तत्वाधान में टेक्विप.3 के अंतर्गत किया गया था। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के कोआॅडिर्नेटर डॉ मोनिका श्रीवास्तव और आशीष तिवारी ने बताया किए इंडस्ट्री की जरुरत और वतर्मान समय के अनुसार ही ट्रेनिंग प्रोग्राम को डिजाइन किया गया थाए जिसका अच्छा लाभ स्टूडेंट्स ने उठाया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के एक्सपर्टसए गौरव शुक्ला, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आॅल आर ऐन टेक्नोलॉजी मुंबई और अभिजीत नायर, प्रोजेक्ट लीडए आर.टेक इनफार्मेशन सिस्टम्स थाने, ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि भिलाई के स्टूडेंट्स में हमे नयी टेक्नोलॉजीस सीखने के प्रति बहुत अच्छा उत्साह देखने को मिला और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होगा।
इस कार्यक्रम में 120 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिनको सर्टिफिकेट्स भी दिए गए। प्रोग्राम में लेटेस्ट टेक्नोलॉजीस, रियेक्ट जे एस, जी आई टी, डॉकर, ए डब्लू एस जैसे और भी सॉफ्टवर्स पर ट्रेनिंग दी गयी। विश्वविद्यालय के टेक्विप.3 के चीफ कोआॅडिर्नेटर डॉ पीयूष लोटिया एवं कोआॅडिर्नेटर्स डॉ क्षितिज वर्मा, डॉ आशीष पटेल ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। संस्थान के डायरेक्टर डॉ पी बी देशमुख, प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा और चेयरमैन आई पी मिश्रा ने अपनी शुभकामनायें देते हुए विश्वविद्यालय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply