• Tue. Apr 16th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के स्टूडेंट्स सीएसवीटीयू के मेरिट लिस्ट में

Feb 19, 2019

Santosh Rungta Group R-1भिलाई। भिलाई तथा रायपुर में संचालित संतोष रूंगटा समूह के विभिन्न कॉलेजों के इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कोर्सेस के स्टूडेंट्स ने सीएसवीटीयू की मेरिट लिस्ट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विगत वर्षों की तरह एक बार फिर उपलब्धि अर्जित की है। समूह द्वारा संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी के स्टूडेंट्स ने सीएसवीटीयू की मेरिट लिस्ट में अग्रणी स्थान हासिल किया। संतोष रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के स्टूडेंट्स ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) की वेबसाइट पर जारी की गई बीई, पॉलीटेक्निक, एमटेक, तथा बी. फार्मेसी कोर्सेस की 2016-17 की मेरिट लिस्ट में कब्जा जमा एकाडमिक एक्सीलेंस के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय प्रदर्शन जारी रखा है।इंजीनियरिंग टॉपर्स : सीएसवीटीयू, भिलाई की मेरिट लिस्ट में यूजी कोर्सेस के अंतर्गत बीई कोर्स से रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी-भिलाई) की इलेक्ट्रिकल ब्रांच की छात्रा कल्याणी वर्मा ने 83.31 प्रतिशत अंकों के साथ आठवाँ तथा स्वाती बोबडे ने 83.22 प्रतिशत अंकों के साथ नौवाँ स्थान, मैकेनिकल ब्रांच के शशांक भट्ट ने 85.24 प्रतिशत अंकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया। रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी-भिलाई) की इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच की छात्रा सुनिधी ने 86.97 प्रतिशत अंकों के साथ पाँचवा स्थान हासिल किया वहीं रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी-रायपुर) के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के मैकेनिकल ब्रांच क छात्र महेन्द्र कुमार ने 80.32 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पीजी कोर्सेस में एमटेक इन इलेक्ट्रिकल (पावर इलेक्ट्रॉनिक्स) में दिशा तिवारी (81.80 प्रतिशत) प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में पाँचवें स्थान पर रहीं। एमटेक इन कंप्यूटर टेक्नालॉजी में श्रद्धांजली (77.03 प्रतिशत) तथा अमरजीत कौर भोगल (73.67 प्रतिशत) ने यूनिवर्सिटी मेरिट सूची में क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
फार्मेसी टॉपर्स : रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर-भिलाई) की बी.फार्मा कोर्स की स्टूडेंट श्रद्धा भोंडेकर ने 85.23 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में सेकण्ड टॉपर रहीं वहीं जयंती जायसवाल ने 84.11 प्रतिशत के साथ 8वां स्थान हासिल किया।
समूह द्वारा संचालित इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स भिलाई-रायपुर के चेयरमेन श्री संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा, कैम्पस डायरेक्टर (टेक्निकल एजुकेशन) डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल-आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, तथा विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, वाइस-प्रिंसिपल, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply