• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय हिन्दी पत्र लेखन प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय की अनिता साहू प्रथम

Mar 10, 2019

Girls College Durgदुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.एससी अंतिम वर्ष की छात्रा कु. अनिता साहू ने राष्ट्रीय हिन्दी पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्हें 5100 रूपये नगद एवं स्मृतिचिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध निर्देशक श्री राजीव भट्टाचार्य के द्वारा पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर संस्था की पत्रिका दर्पण में महाविद्यालय की छात्राओं की प्रकाशित स्वरचित रचनाओं के लिए भी सम्मानित किया गया। जिनमें कु. दुर्गा मेश्राम, कु. रूचि शर्मा, कु. काजल यादव, अनिता यादव, योगिता पाण्डेय, शुभि गुप्ता, पूजा साहू, श्रेया शुक्ला, अराधना, तृप्ति नायर, श्रुति आदित्य, अनामिका झा, प्रज्ञा मिश्रा, दिव्या, युक्ति चन्द्राकर को सम्मानित किया गया।
फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी ने बताया कि महाविद्यालयीन छात्राओं कीे लेखन कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था निरंतर प्रतियोगिताएँ आयोजित करत है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने छात्राओं को बधाई दी है।

Leave a Reply