• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में अग्निशमन का मॉक ड्रिल, आग पर नियंत्रण करने का प्रभावी प्रदर्शन

Mar 31, 2019

MJ College Mock Drill Fireभिलाई। एमजे कालेज में आज अग्निशमन का मॉक ड्रिल किया गया। इसमें प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग समझाते हुए आग पर नियंत्रण करने का प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने परिसर में बोरी और पैकिंग की लकडिय़ों में आग लगाने के बाद अग्नि शमन यंत्र का उपयोग कर उसे बुझाया। इसके बाद नर्सिंग महाविद्यालय एवं फार्मेसी कॉलेज के बच्चों ने भी इस प्रक्रिया को दोहराया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान तापमान में वृद्धि के कारण सूखी वस्तुओं की ज्वलनशीलता में वृद्धि हो जाती है। शहर सहित आसपास के गांवों से अग्नि दुर्घटना की खबरें आने लगती हैं। महाविद्यालय में बड़ी संख्या में स्थापित लैब एवं वैज्ञानिक उपकरणों की सुरक्षा के लिए अग्नि शमन उपकरण भी लगे हैं। छात्र-छात्राओं को इसका प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे महाविद्यालय परिसर के साथ साथ अपने घर एवं पास पड़ोस को भी अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, संदीप धर्मेन्द्र, अख्तर अजीज खान, मेघा मानकर, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सी कन्नमल, सीमा कश्यप, स्वाति गुलाटी, दीपक रंजन दास, चरनीत कौर संधु, अर्चना त्रिपाठी, सौरभ मंडल, आशीष सोनी एवं अन्य सहायक प्राध्यापक तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply