• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कल्याण महाविद्यालय में विज्ञान दिवस पर पोस्टर-पेन्टिंग स्पर्धा

Mar 29, 2019

Kalyan Mahavidyalayaभिलाई। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्सव-2019 के अंतर्गत आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन वाद-विवाद तथा पोस्टर पेन्टिग स्पर्धा कल्याण महाविद्यालय में सम्पन्न हुई।  राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद के सौजन्य से कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न इन स्पर्धाओं के परिणाम घोषित किये गये। ‘सदन की राय में, विज्ञान ने मानव जीवन को सहज व खुशहाल बनाया है’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद स्पर्धा में कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र हितेन्द्र साहू ने पक्ष में तथा शासकीय तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की छात्रा कु प्रतिक्षा तिवारी ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पक्ष में शासकीय तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आशीष देवांगन तथा विपक्ष में कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कु भारती चंद्राकर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ के दिनेश सांडिल्य को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। इस स्पर्धा के निर्णायक शासकीय तामस्कर महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ प्रफुल्ल चंद्र पंडा तथा गणितज्ञ डॉ जीके गोस्वामी रहें। स्पर्धा के अध्यक्षता विज्ञान निकाय प्रभारी प्रो वाईपी पटेल ने की।
‘मानवता की सेवा में विज्ञान’ विषय पर आयोजित अंतमर्हाविद्यालयीन पोस्टर पेन्टिग स्पर्धा में कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कु- वर्षा देवदास ने प्रथम तथा भिलाई महिला महाविद्यालय की छात्रा कु-कमलेश्वरी देवांगन ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । तृतीय स्थान पर कल्याण कॉलेज की कु ऊषा साहू व कु गीतांजली साहू रही कु केशरी साहू, कु स्नेहा मंडल खिलेन्द्र साहू कु एस पूजा व रेखराम साहू को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस स्पर्धा के निर्णायक प्रसिध्द चित्रकार महेश चतुर्वेदी तथा वनस्पति विज्ञानी डॉ- प्रफुल्ल कुमार पंडा रहे।

Leave a Reply