• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खूबचंद बघेल महाविद्यालय में महिला दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

Mar 10, 2019

Khoobchand College Bhilai-3भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई – 3 के महिला प्रकोष्ठ एवं एन.एस. एस. की बालिका इकाई के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ज्योति रानी सिंग ने किया। प्रायोजक खाद्य एवं पोषण बोर्ड के निदेशक मनीष यादव, सहयोगी चेतन पटेल एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन मेंं सहयोग किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मनीष यादव द्वारा आहार एवं पोषण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात त्वरित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कु. निशा यादव, द्वितीय भावना देवांगन, तृतीय प्रियंका पटेल विजेता रहीं। कुर्सी दौड़ में कु. पूजा, डॉ. आंकाक्षा वर्मा द्वितीय एवं कु. गुडिया मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। नींबू दौड़ में आकांक्षा प्रथम, कु. वैशाली द्वितीय एवं दिव्या बंजारे तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता छात्राओं को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार प्रदान किये गये।
महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. भारती सेठी द्वारा महिला प्रकोष्ठ की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.के. अग्रवाल ने महिला दिवस के इतिहास से अवगत कराया एवं महिलाओं को स्वयं अपने निर्णय लेने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी एवं नारी सशक्तिकरण पर जोर देने की बात कही।
एन.एस.एस. की बालिका इकाई की प्रभारी डॉ. अल्पना देशपांडे ने 11 महिलाओं श्रीमती कंचन अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती भावना बेन भयाणी, पी. पद्मावती, कु. वर्षा रानी, कु. मंजू चंद्राकर, कु. सीता, कु. छाया, कु. पायल यादव को इस अवसर पर अन्नपूर्णा अवार्ड से सम्मानित किया। इन महिलाओं द्वारा खाना बनाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करती है।
इसी तारतम्य में 1-15 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गयी जिसमें स्वयं स्वच्छता रखेंगे एवं अन्य को इस कार्य हेतु प्रेरित करेंगें। डॉ. मनीष कालरा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं महिला प्रकोष्ठ की सदस्यता श्रीमती मंजू दांडेकर ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. नमिता गुहाराय, डॉ. रमेश त्रिपाठी, श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ. ममता सराफ, श्रीमती अल्पना दुबे, श्रीमती रेनु वर्मा, श्रीमती उमा आडिल, खोमन बंछोर, कु. पूजा शर्मा, श्वेता नामदेव, डॉ. आकांक्षा वर्मा, पुष्पा माहेश्वरी, कु. पुजा यादव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. अल्पना देशपांडे ने किया।

Leave a Reply