• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

खोज की प्रवृत्ति से ही सफल होंगे स्टार्टअप : संजय रूंगटा

Mar 2, 2019

Rungta Group of Collegesभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इस्टीट्युशंस भिलाई में टेक्निकल प्रोजेक्ट प्रदर्शनी आविष्कार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ग्रुप चेयरमेन संजय रूंगटा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आविष्कार मानव जीवन की प्रगति का आधार है। इस उत्साह को वे आगे भी बनाये रखे। कम मेहनत से ज्यादा सफलता मिले, यह प्रयास रखना चाहिए। इंजिनियरिंग के छात्र इसे एक चुनौती के रूप मे ले ताकि आगे भविष्य में वे स्टार्टअप के साथ अपने कैरियर को मजबूत बना सके।इन्हें मिला पुरस्कार- बेस्ट प्रोजेक्ट कान्सेप्ट- गूगल असिस्टेंट होम आटोमेशन,व्हीकल सिक्युरिटी सिस्टम, हेण्डी सॉ, सीवरेज वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, ट्रेनिगं एण्ड प्लेसमेन्ट सिस्टम, द विस्ट (ए टी वी बग्गी)। बेस्ट प्रोजेक्ट प्रजेन्टेशन- आटोमेटिक मेडेसिन डिस्पेन्सर, रेलवे का्रसिग्र ट्रेफिक, अर्थ क्विक रजिस्टिगं बिल्डिंग, ब्लड बैक, स्टैप। बेस्ट प्रोजेक्ट आॅफ ब्रांच- एयर कन्डीसनर विदाउट कंप्रेसर, मल्टी डायमेंसनल ड्रिलिंग मशीन, वाईब्रेटिंग टेबल, क्यू आर बेस्ड अटेन्डेंस सिस्टम एण्ड कालेज मेनेजमेंट, सोलर ट्रैकर सिस्टम, ड्रिप एरीगेशन विथ सॉइल सेन्सर, स्क्रू टरबाइन। बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड-गूगल असिस्टेट होम आटोमेशन, प्रिसिंपल अवार्ड- सालिड एण्ड लिक्विड वेस्ट मेनेजमेंट , हैण्ड फ्री कटिगं मशीन। डायरेक्रर्स अवार्ड- ई-बाइक स्कूटर। बेस्ट प्रोजेक्ट गाइड- सीमा मिश्रा, रिंकी साहू, सचिन हारने, शुभम दशहोरे, रूपेन्द्र मर्रे, विजय गुप्ता।
70 से अधिक मॉडल-प्रोजेक्ट : आर.एस.आर.रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा जी.डी.रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बी.ई. तथा डिप्लोमा में अध्ययनरत् इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल एंव सिविल के विद्याथिर्यों द्वारा बनाये गये 70 से अधिक मॉडल एवं प्रोजेक्ट की प्रदषर्नी लगाई गई। यह मॉडल करीब 400 विद्यार्थियों ने 60 प्राध्यापकों के मार्गनिर्देशन में बनाये गये है।

Leave a Reply