• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कॉलेज में लोकसभा चुनाव पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान

Mar 27, 2019

Election Trainingदुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पैट मशीन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर एस.एस. कामड़े, व्याख्याता, पॉलिटेक्निक कॉलेज, दुर्ग के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए ई.व्ही.एम. एवं वी.वी. पैट की कार्यप्रणाली एवं तकनीकी जानकारी छात्राओं एवं कर्मचारियों को दी। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. व्ही.के. वासनिक ने मतदान की प्रक्रिया को बताते हुए निर्वाचन कार्य की पारदर्शिता को बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्राओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं अपने आसपास के लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिये प्रेरित किया। सभी छात्राओं को प्रायोगिक तौर पर मतदान प्रणाली से परिचित कराया गया। वी.वी. पैट मशीन की कार्यप्रणाली दिखाकर मतदान की निष्पक्षता एवं पारदशिर्ता को बतलाया गया।

Leave a Reply