• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जिनोटा फार्मेसी में बोन मिनरल डेन्सिटी टेस्ट, एमजे परिवार ने दी भागीदारी

Mar 16, 2019

Zinota Pharmacy Bone Mineral Density Testभिलाई। जिनोटा फार्मेसी, शास्त्री मार्केट पावर हाउस में आयोजित बोन मिनरल डेन्सिटी टेस्ट में आज एमजे कालेज परिवार ने भी अपनी भागीदारी दी। घुटना प्रत्यारोपण एवं मेरुदण्ड सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ सुहास गुलाब राव कामड़ी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने अस्थि स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही बेहतर अस्थि स्वास्थ्य के लिए परामर्श भी लिया। सामान्य से कम घनत्व की अस्थि वालों को कैल्शियन, विटामिन डी लेने के साथ साथ वर्जिश एवं सुबह की धूप लेने की सलाह दी गई।BMD MJ Collegeएमजे कालेज की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी कुमार, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सी कन्नमल सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने भी शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर एमजे ग्रुप के वीके चौबे, पंकज सिन्हा, अख्तर अजीज खान, मेघा मानकर भी उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि बोन मिनरल डेन्सिटी टेस्ट हड्डियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच करता है। एक उम्र के बाद महिलओं की हड्डियों में मिनरल्स का घनत्व कम होने लगता है और वे खोखली होकर टूटने तड़कने लगती हैं जिसे आॅस्टियोपोरोसिस कहा जाता है। यदि समय रहते अस्थियों की कमजोरी पकड़ में आ जाती है तो सप्लिमेंट्स, जीवन एवं भोजन शैली में सुधार कर अस्थियों को मजबूती दी जा सकती है। इससे मरीज भविष्य में आने वाली दिक्कतों से बच सकता है।

Leave a Reply