• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ. सौरभ रूंगटा और डॉ. मनीषा अग्रवाल बने सीएसवीटीयू के डीन

Mar 15, 2019

Dean CSVTU भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्षों की लिस्ट में संतोष रूंगटा समूह (आर-1) से समूह के डायरेक्टर (टेक्निकल) व प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग), रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी डॉ. सौरभ रूंगटा को कंप्यूटर एण्ड इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी का डीन बनाया गया है। डॉ. सौरभ रूंगटा इसी ब्रांच के सीएसवीटीयू की बोर्ड आॅफ स्टडीज के मेम्बर भी हैं। इसी महाविद्यालय की रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा अग्रवाल को भी डीन बनाया गया है।डॉ. सौरभ की योग्यता एवं अनुभव को देखते हुए छ.ग. स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा इन्हें यह दोहरा दायित्व सौंपा गया है। डॉ. सौरभ रूंगटा की सीएसवीटीयू के डीन के रूप में नियुक्ति से इनके ज्ञान एवं अनुभव का कंप्यूटर एवं इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी के स्टूडेंट्स एवं शोधाथिर्यों को निश्चित रूप से लाभ होगा और इस क्षेत्र में नई संभावनायें बनेंगी।
संतोष रूंगटा समूह की ही विगत 12 वर्षों से डिपाटर्मेंट आॅफ केमेस्ट्री, रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी की हेड का ओहदा संभाल रही डॉ. मनीषा अग्रवाल को एप्लाइड साइंस का डीन नियुक्त किया गया है। डॉ. मनीषा अग्रवाल इससे पूर्व सीएसवीटीयू की एप्लाइड केमेस्ट्री विषय की बोर्ड आॅफ स्टडीज की मेम्बर रह चुकी हंै। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 27 (4) के अंतर्गत राज्यपाल द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा संकायाध्यक्षों के रूप में योग्य तथा अनुभवी प्राध्यापकों की नियुक्ति अधिसूचित की जाती है।
डॉ. सौरभ रूंगटा तथा डॉ. मनीषा अग्रवाल की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर (ग्रुप टेक्निकल एजुकेशन) डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर आरसीइटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी-रायपुर डॉ. वाय.एम. गुप्ता, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. डी.एन. देवांगन, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी सहित समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, डीन, हेड तथा फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टाफ ने अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply