• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पार्टी से एक डिश कम करके भी कर सकते हैं सेना की मदद : सोनी

Mar 1, 2019

Sainik Kalyan Karyalayभिलाई। अवकाश प्राप्त कमांडर आरके सोनी का मानना है कि हम अपनी पार्टियों से एक डिश कम करके भी सेना की मदद कर सकते हैं। वे रावत परिवार द्वारा एक लाख रुपए का चेक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को भेंट किए जाने के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे। रावत परिवार ने मृत्युभोज का परित्याग कर यह राशि सैनिक परिवारों को दी है। श्री सोनी ने कहा कि शादियों जैसे अवसरों पर हम लाखों रुपए की पार्टी देते हैं। यदि इसमें से कोई एक डिश कम कर दें तो एक लाख रुपए बचा सकते हैं। इसका पार्टी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस राशि को सैनिकों के कल्याण के लिए दान करके हम न केवल उनकी मदद कर सकते हैं बल्कि देश की वास्तविक सेवा भी कर सकते हैं। उन्होंने रावत परिवार का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह समाज को प्रेरणा देगा। मृत्युभोज का परित्याग कर यह राशि सैनिक कल्याण के लिए देने का फैसला श्रीमती सविता रावत का है। उन्होंने अपने श्वसुर स्व. विष्णु रावत की स्मृति को अक्षुण्ण बनाने के लिए यह निर्णय किया। उनके पति संतोष रावत, ननद निरुपमा पुष्टि एवं पुत्र ने भी उनके निर्णय का समर्थन किया। इस अवसर पर स्वयंसिद्धा की संयोजक डॉ सोनाली चक्रवर्ती एवं उनकी टीम, विख्यात चित्रकार हरि सेन तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी रामाधार टेम्भेकर, राजेश तिवारी, केशव राव, एसके गाईन, भोजराज चंदेल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply