• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्री-नेट परीक्षा का आयोजन

Mar 3, 2019

Pre NET Examदुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में स्नातकोत्तर अथर्शास्त्र विभाग के तत्वाधान में प्री-नेट टेस्ट का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नेट परीक्षा के माध्यम से महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक पात्रता की परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उचित मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न व्याख्यान एवं मार्गदर्शन कक्षाएं आयोजित की जाती है। विभागाध्यक्ष डॉ. डीसी अग्रवाल एवं परीक्षा प्रभारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्री-नेट टेस्ट में 5 महाविद्यालयों के 75 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3, शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर, साईंस कॉलेज दुर्ग एवं गर्ल्स कॉलेज दुर्ग के अथर्शास्त्र के विद्यार्थी शामिल हुए। 3 घंटे की इस परीक्षा में अथर्शास्त्र के विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गये थे। भारत के आर्थिक विकास एवं आर्थिक समृद्धि तथा आयात-निर्यात से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। बैंकिंग सेक्टर, भारतीय कृषि व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अथर्शास्त्र के प्रश्न भी शामिल किये गये थे। डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि इस परीक्षा के मूल्यांकन के पश्चात् परीक्षाथिर्यों को उनके प्राप्तांकों की जानकारी के साथ श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Leave a Reply