• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘संविद-19’ के अंतिम दिन भी छात्रों ने पूरी ऊर्जा के साथ दी भागीदारी

Mar 3, 2019

SAMVID-19 concludesभिलाई। श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस में आयोजित टेक्नो कल्चरल फेस्ट ‘संविद-19’ के अंतिम दिन छात्रों ने पूरे जोश और धूमधाम के साथ मस्ती की और विभिन्न इवेंट्स में जगह बनाई। खेलकूद कार्यक्रमों में शतरंज में प्रथम धनञ्जय, कैरम में प्रथम विश्वजीत और दूसरा स्थान हर्ष और टिकेन्द्र, गली क्रिकेट में प्रथम प्रतीक और ग्रुप, बेंच प्रेस में प्रथम दीपांजन, आर्म रेसलिंग में विनय (69 कि.ग्रा.) और दीपांजन (89 कि.ग्रा.) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।Samvid-07 Samvid-06 Samvid-02 SAMVID Concludes in SSTCतकनीकी कार्यक्रम के अन्तर्गत रोबो सॉकर में जॉन सैम डेनियल ने प्रथम एवं शिवम बारिक ने दूसरा स्थान, रोबोरेस में शिवम बारिक ने प्रथम एवं राहुल घोष ने दूसरा स्थान, बॉटल राकेट इवेंट में धम्मराज बघेल ने प्रथम एवं दिवाकर चंद्रा ने दूसरा स्थान, ब्रिज इट में संदीप राणा ने प्रथम एवं खुशबू काबरा ने दूसरा स्थान, इसी प्रकार टेक्निकल मॉडल में अमनदीप सिंह अरोरा और उनके ग्रुप नें प्रथम स्थान पर एवं ज्ञानेंद्र साहू और उनके ग्रुप नें दूसरे स्थान पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की, माई इनोवेशन हिमांशु यादव और उनके ग्रुप नें प्रथम स्थान एवं विवेक जैसवाल और ग्रुप ने दूसरे स्थान पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की।
सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों में से प्रमुख रूप से वॉयस आॅफ शंकरा में आदेश मिश्रा प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान गुंजन त्रिपाठी फोटोग्राफी में शाहबाज अहमद प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान अनुकृति बागची, शार्ट मूवीमेकिंग में बोले बीआईटी दुर्ग, ग्रुप प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान हर्षवर्धन, वॉर आॅफ बैंड्स में इनसैनिटी ग्रुप प्रथम स्थान, फायर आफ द फीट में चंदू डोंगरे प्रथम स्थान, घुंघरू में ह्रितिका दुबे प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान यन वंदना, फुटलोज सोलो में ईश्वर निकन प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान हेमंत विश्वकर्मा, फुटलोज डुएट में सोल स्क्वाड प्रथम एवं दूसरा स्थान सृष्टि और प्रियासा, फुटलोज ग्रुप में एलोक्विने प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान थे द स्पार्क, नुक्कड़ नाटक में बोल रेड प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान बोल ब्लैक, फैशन इवेंट में प्रेम प्रताप सोनी प्रथम एवं शालिनी मौर्य दूसरे स्थान, मिस्टर संविद अमन एवं मिस संविद आस्था यादव ने अपनी जगह बनाई, टर्शियन में आस्था अंसारी ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित की। पूरे प्रतियोगिता के दमिर्याँ सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच साझा करते हुए सभी दशर्कों एवं श्रोताओं का मनोरंजन कियो
संविद-19 के अंतिम दिन इंडियन प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूंगो ने शिरकत की, अर्जुन कानूंगो एक गायक, संगीतकार, अभिनेता और इंटरप्रेन्योर हैं। अर्जुन कानूंगो ने युवा वर्ग को संगीत दुनिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया है एवं गीत संगीत के टिप्स भी दिये हैं, उन्होंने कहा जिंदगी एक गीत हैं हर एक को इसे हस्ते हुए गुन गुनाना चाहिये जिंदगी के हर एक पल को बड़े ही प्यार, सामान और इज्जत के साथ जीना चाहिये क्यूकी मानव जीवन अनमोल हैं और सदियों से मानव का संगीत से गहरा नाता रहा हैें उनका सुझाव था की जो भी करो सच्चे लगन और कड़ी मेहनत से करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी और उन्होंने कहा की एक माता-पिता के लिये सबसे खुशी की बात तब होती हैं जब वो अपने बच्चों के कारण समाज, देश और विदेश में अपने नाम के साथ-साथ उनका भी नाम रोशन करते हैें उन्होंने कहा की श्री शंकराचार्य तकनीकी कैम्पस, जुनवानी, भिलाई के छात्रों ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया हैं वो उनके लिये किसी अवार्ड से कम नहीं हैं तथा उन्होंने संस्था और उनके अन्य सदस्यों की भी बढ़ाई की और संस्था मुखिया आई पी मिश्रा और श्रीमती जया मिश्रा को दिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें शिक्षा की राजधानी भिलाई में आमंत्रित किया।

Leave a Reply