• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज बीएससी नर्सिंग की चार छात्राएं आयुष विवि की प्रावीण्य सूची में, रेशमा ने किया टॉप

Apr 10, 2019

MJ Nursing College Toppersभिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग की चार छात्राओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय आयुष स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। बीएससी नर्सिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा रेशमा गुप्ता ने 73.89 फीसदी अंकों के साथ प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान अर्जित किया है। द्वितीय स्थान पर 72 फीसदी अंकों के साथ इंदु साहू ने अपना स्थान बनाया है। 70 फीसदी अंकों के साथ सुष्मिता सिंह एवं कंचन कुमारी ने संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर कब्जा किया है। संस्था का परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर, नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य सी कन्नमल, उप प्राचार्य सिजी थॉमस, प्रवीण कुमार, डैनियल तमिलसेलवन, खेमन ठाकुर, श्रद्धा शर्मा, पूर्णिमा दास, एमजे परिवार के डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, डॉ टिकेश्वर कुमार, पंकज सिन्हा, अख्तर अजीज खान, विनोद कुमार चौबे, मेघा मानकर सहित सभी प्राध्यापकों एवं व्याख्याताओं ने इन छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने बीएससी नर्सिंग की परीक्षा दी थी जिसमें से 35 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

Leave a Reply