• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे नर्सिंग कालेज के बच्चों ने अर्पण के बच्चों के साथ मनाया ‘विश्व आटिज्म अवेयरनेस डे’

Apr 2, 2019

Autism Day MJ College of Nursingभिलाई। एमजे कॉलेज आफ नर्सिंग के स्टाफ एवं स्टूडेन्ट्स ने आज विशेष बच्चों के स्कूल अर्पण में पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ ‘विश्व आटिज्म अवेयरनेस डे’ मनाया। बच्चों ने इस अवसर पर गीत सुनाए, चित्र बनाकर उनमें रंग भरा और फिर फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य भी किया। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर इस स्कूल से जुड़ी हैं और नियमित रूप से इनकी मदद करती रहती हैं। एमजे कालेज आफ नर्सिंग की प्राचार्य सी कन्नम्मल, उप प्राचार्य सिजी थॉमस, प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नर्सिंग की छात्राएं यहां पहुंचीं। यहां बच्चों ने ही नमस्कार के साथ उनका स्वागत किया। Autism Day Arpan Schoolउल्लेखनीय है कि इस महाविद्यालय के बच्चे विभिन्न अवसरों पर अर्पण स्कूल आते रहते हैं और बच्चों के साथ ही विशेष दिवसों को मनाते भी हैं। नर्सिंग महाविद्यालय परिवार उनके लिए कागज, कलर पेंसिल, क्रेयान्स तथा पुरस्कार लेकर यहां पहुंचे थे। अर्पण की संचालक शांता नन्दी के सहयोग से यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर शांता नन्दी ने कहा कि हमने यह काम शुरू किया है पर हम हमेशा इन बच्चों का साथ नहीं दे पाएंगे। ये अभी बच्चे हैं और हम उम्र की ढलान पर हैं। उन्होंने नर्सिंग की छात्राओं का आव्हान किया कि वे अपने जीवन काल में जहां कहीं भी आॅटिस्टिक बच्चों के सम्पर्क में आएं उनके बेहतर जीवन के लिए यथासंभव प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के लिए एक हॉस्टल की व्यवस्था करना उनका सपना है और वे तथा उनका परिवार इसी प्रयास में जुटा हुआ है। वे चाहेंगी कि अपने जीवनकाल में इन बच्चों के लिए एक सुन्दर सुविधायुक्त छात्रावास की स्थापना कर दें ताकि ये सुरक्षित ढंग से अपना जीवन बिता सकें।

Leave a Reply