• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एमजे की छात्राओं ने उतई में लगाया शिविर

Apr 8, 2019

MJ College of Nursingभिलाई। एमजे कालेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आज ग्राम उतई में स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। उतई के आंगनवाड़ी केन्द्र में लगाए गए इस शिविर में 35 से ऊपर की लगभग 54 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। Uttai-Health-Camp MJ College Nursing Campनर्सिंग महाविद्यालय की उप प्राचार्य सिजी थॉमस, प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों का वजन लिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता साहू ने बताया कि यहां 54 बच्चे दर्ज हैं जिनमें से 30 बच्चे नियमित रूप से आते हैं। इन में एक ही बच्चा गंभीर कुपोषित है जबकि 10 अन्य बच्चे मध्यम कुपोषित हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
MJ-College-of-Nursingमहिलाओं में सर्वाधिक 80 वर्ष की एक महिला ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। 60 किलो वजन की इस महिला का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर नार्मल मिला। शिविर में कुछ गर्भवती महिलाओं ने भी शिरकत की। शिविर में कुछ महिलाओं को आगे की जांच के लिए चिन्हित किया गया है। शिविर में नर्सिंग महाविद्यालय की 33 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया।

Leave a Reply