• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज के बायोटेक तथा वनस्पति विभाग के छात्रों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

Apr 26, 2019

SSSSMV Biotechभिलाई। स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बायोटेक तथा वनस्पति विभाग के छात्रों के व्यावहारिक ज्ञानवर्धक उद्देश्य से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्रीमती श्वेता दवे के मार्गदर्शन में 50 छात्रों के समूह ने भ्रमण किया।आई.जी.के.वी. रायपुर के प्लांट टिशु कल्चर एवं जेनेटिक्स विभाग में छात्रों ने छत्तीसगढ़ धान की पचास हजार से अधिक प्रजातियों का निरीक्षण किया एवं उनके प्रसंस्करण तथा जर्मप्लास्म संरक्षण की विधिवत जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने प्लांट टिशु कल्चर से बढ़े हुये पौधे एवं प्रक्रिया का अध्ययन किया। इसके पश्चात मृदा संरक्षण विभाग में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मृदा की जांच प्रक्रिया सीखी एवं उन्हें अत्याधुनिक मषीनों की तकनीक से अवगत कराया गया। भ्रमण उपरांत छात्रों में ज्ञानोपार्जन से हर्श था एवं आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ललक जामृत हुई।

Leave a Reply