• Tue. Mar 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में मतदाता प्रशिक्षण के साथ ही मतदान का संकल्प

Apr 4, 2019

SVEEP SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके अंतर्गत मास्टर ट्रेनर ने प्राध्यापकों व छात्राओं को वीवीपेट मशीन के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी एवं बताया अपने वोट को लेकर भ्रांतियां ना पाले किसी के प्रलोभन एवं बहकावे में ना आये। अपने पसंद के प्रतिनिधि चुनने के बाद बटन दबायें व प्रतिभागी को वोट मिला की नहीं यह सुनिश्चित करने के बाद ही बाहर आयें। प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को निर्भीक रहकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय अथवा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ तीन अलग-अलग चरणों में संपन्न हुआ। शपथ के प्रथम चरण में महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्याथिर्यों ने निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। दूसरे चरण में समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं सफाईकर्मी तथा गार्ड ने शपथ ली। अंतिम चरण में महाविद्यालय परिसर में भूतपूर्व छात्र उपस्थित होकर शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया तथा अपने मताधिकारों का प्रयोग कर देश में स्वस्थ व सदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन की बात कही।
प्रथम बार मत का उपयोग करने वाले विद्यार्थी अपने मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे। महाविद्यलाय की स्वीप अधिकारी सहायक प्राध्यापक पूजा सोढ़ा ने छात्रों व प्राध्यापकों को जागरूकता अभियान में भाग लेने के लिये धन्यवाद दिया। लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हेतु महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी समय-समय पर अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करते रहते हैं।

Leave a Reply