• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में अहिंसा व जियो और जिने दो के संदेश के साथ भव्य शोभायात्रा

Apr 17, 2019

Mahavir Jayantiभिलाई। श्री 1008 भगवान महावीर के 2618 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भिलाई के समस्त मंदिरों में सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक मंगल ध्वनी के पश्चात सभी मंदिरों में प्रात: श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का मंगल अभिषेक, शांतिधारा पूजन, जिनवणी वंदना के साथ भगवान महावीर स्वामी जी की अष्ठधातु प्रतिमा को दो पालकियों में विराजमान कर सकल जैन समाज सेक्टर-6 के भक्तों ने त्रिवेणी जैन तीर्थ से श्रीजी की यात्रा निकाली गई। Mahavir Jayanti Bhilaiजैन मंदिर से श्रीजी की यात्रा काली बाड़ी मंदिर होते हुए अग्रसेन भवन परिसर से वापस जैन भवन पहुंची। यहां भगवान महावीर स्वामी का मंगल अभिषेक व शांतिधारा भक्तों द्वारा किया गया। शांतिधारा करने का सौभाग्य भगवानदास जी अनिल कुमार सेक्टर-4 एवं श्रीमती तारा देवी प्रदीप, प्रमोद व अरुण जैन बाकलीवाल सेक्टर-1 को मिला। जहां पंडित जयकुमार जी जैन के अमृत वचनों द्वारा अभिषेक व पूजन कराया गया। मंच संचालन प्रशंत जैन ने किया।
श्री 1008 भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके जैन द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। उनका स्वागत जैन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पुखराज तातेड़, जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन, मंत्री संजय चतुर, भागचंद जैन आदि ने किया। ध्वजारोहण पश्चात जैन भवन सेक्टर-6 से भव्य शोभायात्रा निकाल भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया ताकि धर्म की महती प्रभावना हो। जिसमें लगभग 200 मोटरसाइकिल, स्कूटर, 400 कारों के काफीले के साथ अपने अपने वाहनों में जैन ध्वजा लगाकर जैन नवयुवकों, पुरुष वर्ग, बालिकाओं एवं महिलाओं ने अति उत्साह के साथ जैन भजनों का गान करते हुए अनेक स्थानों पर बैंड बाजा के सामने भक्ति नृत्य गान भजन मंडली के साथ किया। शोभायात्रा के दौरान समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जगह जगह विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को अंहिसा का पाठ पढ़ाया गया। वहीं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश भी प्रचारित किया गया। संपूर्ण महोत्सव में पुरुष वर्ग स्वेत वस्त्र व महिला वर्ग केसरिया व लाल वस्त्रों के साथ शामिल हुई। भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा सुबह 9:45 बजे श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर -6 से निकली। यहां से डीपीएस चौक रिसाली, रुआबांधा जैन मंदिर, मोहनलाल बाकलीवाल ब्रिज सेक्टर-8, नेहरूनगर चौक, सुपेला चौक, राजेन्द्र प्रसाद चौक, वैशाली नगर, चंद्रा मौर्या टॉकीज चौक, पावर हाउस ओवर ब्रिज, सेक्टर-1 सेंट्रल एवेन्यू होते हुए वापस सेक्टर- 6 जैन भवन में प्रवेश किया। शोभायात्रा का जगह जगह अभिनंदन कर शोभायात्रा में शामिल भक्तों एवं सर्वधर्म के राहगीरों को स्वल्पाहार व जूस, लस्सी व शीतल जल पिलाया गया। जिसमें रिसाली, पारस धाम, रुआबांधा जैन मंदिर, खंडेलवाल दिगंबर जैन सभा, मोहनलाल बाकलीवाल स्मृति भवन, समन्वय गु्रप, नेहरू नगर जैन समाज, वैशाली नगर जैन समाज, पावर हाउस जैन समाज के समाज सेवियों ने अपना अभूतपूर्व योगदान देते हुए शोभायात्रा में अपनी सहभागिता पूर्ण अनुशासन के साथ दिया। शोभायात्रा के पश्चात जैन मिलन द्वारा वात्सल्य भोज कराया गया। श्वेतांबर जैन मंदिर जी के महावीर बेगानी, पुखराज तातेड़, पूनम बेगानी, राजेश मारोटी, आनंद जैन, ज्ञानचंद जैन, गौतम चंद टाटिया, शांतिलाल टाटिया, बी सेठिया आदि ने श्रीजी को चंवर ढुलाया व मंगल पूजन आरती की।
झांकियों में लोगों को स्वच्छता का संदेश देने स्वच्छ भारत मिशन की झांकी लगाई गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दृष्य को उजागर करती झांकी ने सभी आकर्षित किया। वहीं शाकाहार अपनाने व मांसाहार से दूर रहने का संदेश देती झांकी भी लोगों को काफी भा रही थी। इन सबके बीच एक झांकी ने लोगों को खासा आकर्षित किया और वह है अभिनंदन वतर्मान से संबंधित झांकी। इस झांकी में अभिनंदन वतर्मान के शौर्य का नमन किया गया। नगर पालिक निगम भिलाई एवं बीएसपी के पीएचडी विभाग के आह्वान पर भिलाई शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का संदेश शहर वासियों को दिया गया। जिसकी सर्वत्र सराहना की गई। शोभायात्रा के पश्चात हजारों लोगों ने भगवान को पालने में झुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया। भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा का संचालन सकल जैन समाज समिति के प्रभारी संयोजक प्रशांत जैन के साथ समिति के संयोजक क्षितिज जैन, राकेश जैन, राजीव जैनको, अरविंद जैन, आदि युवाओं द्वारा बाइक में जैन ध्वजा लेकर किया गया। जिसमें प्रचार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल, भागचंद जैन, कमलेश विनायके, प्रमेन्द्र जैन, सुनील जैन, पूनम बेगानी, डीके जैन, विनय जैन, प्रमोद जैन, सचिन जैनम, अमित अजमेरा, अजीत जैन, शिल्पी जैन, अशोक निगोतिया, डिंपी जैन, सरंक्षक मुकेश जैन, प्रभात जैन, ज्ञानचंद बाकलीवाल, दिनेश जैन, भूपेन्द्र जैन, राजेश जैन, संतोष जैन, सचिन जैन, महावीर टाटिया, भावेश शाह, सुनील लहरिया, मुकेश बाकलीवाल, मुनमुन काला, अजय जैन, दीपक शाह, हरिश चांदुडवाड़, आरके जैन, राहुल जैन, प्रमोद बाकलीवाल, रवि, संजीव, राकेश कासलीवाल, किशोर बडजात्या, अमरेश जैन, अशोक पहाडिय़ा, नरेन्द्र बाकलीवाल, विपिन विनायके, अनुपम जैन, आनंद जैन, मनोज पहाडिय़ा, राजू जैन, पियुष जैन, अमर चंद मोदी, दीपचंद जैन आदि का शोभायात्रा में सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रात: आठ बजे श्रीजी की पालकी एवं अभिषेक करने का सौभाग्य ज्ञानचंद बाकलीवाल, महावीर प्रसाद निगोतिया, प्रशांत जैन, नरेन्द्र जैन, दीपचंद जैन, मुकेश बाकलीवाल, अशोक निगोतिया, वरूण जैन, संजय चतुर, सुनील जैन, प्रमोद नाहर, प्रदीप नाहर, पूजा लाल जैन, संजीव जैन, वरुण जैन, मुनमुन जैन, सुरेन्द अजमेरा, प्रवीण छाबड़ा, परमानंद जैन, संतोष जैन, पूनम बेगानी, डॉ जिनेन्द्र जैन, सोमेश बाकलीवाल, ए गोयल, संदेश जैन, राजेश जैन आदि को मिला।
आज कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक मंडल, परम सरंक्षक व सरंक्षक एवं मीडिया प्रभारी, भोजन व्यवस्था प्रभारी का सम्मान तिलक लगाकर श्रीफल देते हुए किया गया। इस अवसर पर बीएसपी विद्युत विभाग के अधिकारी श्री राणा, पीएचडी विभाग के केके यादव, श्री मिश्रा, मैत्री डेंटल कॉलेज के डॉ रोहित अग्रवाल, डॉ मर्लिन एंटोनी, डॉ प्रेरणा जैन, डॉ सालेहा परवीन, डॉ सोहेल एवं श्री साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय के डॉ प्रमोद पटेल, डॉ गरीमा सिद्धार्थ एवं भजन गायिका का सम्मान जैन ट्रस्ट, जैन मिलन के प्रभात जैन, मुकेश जैन, संजय चतुर, भागचंद जैन, राजीव जैनको, श्रीमती साधना बाकलीवाल आदि ने किया। लगभग 75 लोगों ने नेत्र एवं दंत परिक्षण करवाया। शाम 7 बजे भगवान महावीर स्वामी जी मंगल आरती भक्तों ने किया।

Leave a Reply