• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग पर अतिथि व्याख्यान

Apr 16, 2019

Digital Marketingभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मार्केटर अकाडमी के ‘को फाउण्डर’ अमित तिवारी को व्याख्याता के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने आॅनलाइन एवं आॅफलाइन मार्केटिंग के संबंध में विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे वे वेबसाइट मेकिंग व प्रमोशन के द्वारा मार्केटिंग के क्षेत्र में भी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए कैरियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकते है। विद्यार्थियों ने खुद की आॅनलाइन वेबसाइट तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग से पैसा कमाने के बारे में गंभीरता से समझा एवं इससे संबंधित प्रश्नोत्तर भी किये।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीष वचन दिये। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी मौजुदा युग की जानकारी से अवगत होते है तथा उनका चैमुखी विकास होता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कमर्चारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply