• Thu. Mar 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

2 साल वाले बीएड का आखरी साल : बीएड, डीएड के लिए स्वरूपानंद महाविद्यालय में फ्री कोचिंग

Apr 19, 2019

Pre BEd DEd free coachingभिलाई। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्री बीएड एवं प्री डीएड की नि:शुल्क कोचिंग की कक्षाएं 15 अप्रैल 2019 प्रात: 11 बजे से प्रारंभ हो गई हैं। कोचिंग में तर्कशक्ति, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र विज्ञान एवं सम-सामायिक घटनाओं से संबंधित जानकारी महाविद्यालय के अनुभवी एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा दिया जायेगा।बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती पूनम निकुंभ ने बताया कि प्री.बी.एड. परीक्षा में शैक्षणिक अभिवृत्ति परीक्षण सामान्य हिन्दी व्याकरण, सामान्य व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इस हेतु विद्यार्थियों के लिये विशेष कक्षा की व्यवस्था की गई है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने जानकारी दी दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम इसी साल सत्र 2019-20 तक ही चलने की संभावना है इसके बाद जो भी छात्र बी.एड. करना चाहता है उसे चार साल पढ़ाई करना होगा। एन.सी.टी.ई. ने बी.एड. कोर्स की अल्प अवधी में फिर से बदलाव किया है। इसके तहत एंटीग्रेटेड बी.एड. पाठ्यक्रम शुरु किया जा रहा है। यह नियम लागू हुआ तो यह बी.एड. करने वाले छात्रों के लिये अंतिम मौका होगा। अगर ऐसा हुआ तो एडमिशन के लिये कम्पीटिशन बढ़ेगा, छात्रों को दिशा-निर्देश देने हेतु नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिये समय-समय पर विषय से संबंधित मॉडल टेस्ट भी लिया जायेगा जिससे विद्यार्थी अपनी कमी को दूर कर सके। सफलता की गारंटी शत-प्रतिशत रहेगी। प्री.बी.एड. व प्री.डी.एड. परीक्षार्थियों का गणित व तर्कशक्ति में अधिक कठिनाई का अनुभव होता है इसलिये लॉजिक, दिशा संबंधी प्रश्नों पर अधिक ध्यान केन्द्रित करते हुये विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। साथ ही अलग से डाउट क्लास की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply