• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स का परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

May 6, 2019

RIS Toppersभिलाई। नंदनवन के समीप संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (आरआईएस) के सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के घोषित नतीजों के उत्कृष्ट परिणाम रहे। इसके अंतर्गत बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए कॉमर्स संकाय के स्टूडेंट करण राज ढोड़ी (94.50 प्रतिशत), युक्ति शुक्ला (92 प्रतिशत) तथा आकाश जैन (90 प्रतिशत) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उल्लेखनीय सफलता दर्ज की तथा स्कूल स्तर पर टॉपर्स रहे। उल्लेखनीय है कि तीनों ही स्टूडेंट्स ट्विनसिटी भिलाई-दुर्ग के निवासी हैं।संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि रायपुर के नंदनवन के समीप राज्य का प्रथम इंटरनेशनल बोर्ड (आईबी) स्कूल विगत 6 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है । रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकण्डरी एजुकेशन (सीबीएसइ), नई दिल्ली से भी संबंद्धता प्राप्त है तथा इसके अंतर्गत पहली से बारहवीं तक कक्षाओं में स्टूडेंट्स शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वहीं रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल छत्तीसगढ़ राज्य का पहला तथा देश के चुनिंदा स्कूलों में से एक है जो कि इंटरनेशनल बैक्यूलरेट (आईबी) के पहली से बारहबीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिये तीनों प्रोग्राम्स अर्थात प्रायमरी इयर प्रोग्राम (पीवायपी), एमवायपी (मिडिल इयर प्रोग्राम) तथा डिप्लोमा प्रोग्राम संचालित कर रहा है तथा आईबी से मान्यता प्राप्त हैं। शिक्षाविद, चाइल्ड सायकोलॉजिस्ट तथा आरआईएस के डायरेक्टर डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी के अनुसार सीबीएसई के विद्याथिर्यों के संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण तथा आईबी बोर्ड के स्टूडेंट्स को ग्लोबल एनवायरमेंट के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर स्थित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
स्टूडेंट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरआईएस डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी, तथा समस्त टीचर्स तथा स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply