• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे परिवार ने आतंकवाद के खिलाफ किया शपथ ग्रहण

May 21, 2019

MJ College observes Anti Terrorism Dayभिलाई। एमजे कॉलेज में आज विश्व आतंकवाद निरोध दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ के.एस. गुरूपंच द्वारा महाविद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को सभी स्तरों पर आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में आतंक के विभिन्न स्वरूपों की चर्चा की गई तथा पारिवारिक एवं संस्थागत आतंक एवं हिंसा को रेखांकित किया गया।डॉ गुरुपंच ने इस अवसर पर कहा कि आतंक के सहारे लोगों से अपनी इच्छा के अनुसार कार्य तो कराया जा सकता है पर यह चिरस्थायी नहीं होता। हमें अपनी बात समझाने व लोगों को राजी करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए। शिक्षण संस्थानों में हिंसा रोकने के लिए स्वयं शासन को आगे आना पड़ा। इसी तरह पारिवारिक हिंसा को रोकने के लिए कानून बने। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंक का विरोध करने के लिए सभी देश एकजुट हो रहे हैं। हमें भी अपने अपने स्तर पर आतंक का विरोध करना चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी. कुमार, वीके चौबे, पारस लखानी, बीएल बनर्जी, एसडी बर्मन, दीपक रंजन दास, सीमा कश्यप, चंद्रकांता, अंजलि वाहने, सौरभ मंडल, पूजा केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply