• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रुंगटा के प्लेसमेंटनामा में बरसी नौकरियां, युवाओं में लगी होड़

May 19, 2019

पहले दिन कॉग्निजेन्ट व विप्रो, दूसरे दिन टेक महिन्द्रा, असाही सहित 22 कंपनियों ने किये जॉब आॅफर

Placementnama in Santosh Rungta Groupभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स (आर-1), भिलाई-रायपुर के कैम्पस, में वृहद स्तर पर आयोजित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंटनामा में कॉग्निजेन्ट, विप्रो, टेक महिन्द्रा, असाही सहित 24 कंपनियों ने आकर्षक पैकेज पर जॉब आॅफर किये। छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों के उच्च शिक्षित युवाओं के लिए आयोजित पूर्णत: नि:शुल्क प्लेसमेंटनामा में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी दी। प्लेसमेंटनामा में 8000 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।Santosh Rungta Placement Namaरूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने प्लेसमेंटनामा में आ रही कंपनियों के साइन बोर्ड का अनावरण व प्लेसमेंटनामा के लोगो लगे गुब्बारों को उड़ाकर मेगा जॉब फेयर का औपचारिक उद्घाटन किया। मौके पर विभिन्न कंपनियों के एचआर अधिकारी, तथा संतोष रूंगटा समूह की ओर से डायरेक्टर रायपुर कैम्पस डॉ. बीके स्थापक, डायरेक्टर आरआईएस डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी, डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स एडविन एंथनी, जॉइंट डायरेक्टर मार्केटिंग संजीव शुक्ला, वाइस प्रिेंसिपल आरसीइटी श्रीकांत बुर्जे, डीन स्टूडेंट्स सेक्शन डॉ. मनोज वर्गीस, मैनेजर पीआर सुशांत पंडित, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट टीम के सभी मेम्बर्स, तथा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी तथा साइंस कॉलेजों के डीन, एचओडी, फैकल्टीज व स्टूडेंट उपस्थित थे।
डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि इस वर्ष संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर कैम्पस के करीब 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा रोजगार प्राप्त करने में सफल रहे। समूह के इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा साइंस तथा कॉमर्स कोर्सेस के स्टूडेंट्स को क्लोज्ड कैम्पस के तहत अमेजन, एक्सेंचर, कैपजेमिनी, टेक-महिन्द्रा, सैप, टीसीएस, विप्रो, टेक्नोवर्ट जैसी कई नामी कंपनियों ने बड़ी संख्या में सिलेक्शन कर जॉब आॅफर किये हैं। हमारा ध्येय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा है जिसमें हम सफल रहे हैं तथा यही हमारे समूह की सफलता का मूल-मंत्र भी है। प्लेसमेंटनामा का विगत 6 वर्षों से निरंतर आयोजन किया जा रहा है।
Group Discussion GDPIसमूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि प्लेसमेंटनामा को उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। नामी कंपनियों की रिक्रूटमेंट हेतु छ.ग. आगमन से युवााओं ने बढ़-चढ़कर प्लेसमेंटनामा हेतु आॅन-द-स्पॉट तथा आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन किया तथा दो दिनोंं में रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा बढ़ते हुए 8000 तक पहुँच गया।
पहले दिन करीब 1200 स्टूडेंट्स ने आॅन द स्पॉट तथा आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया तथा कैम्पस प्लेसमेंट के विभिन्न राउंड्स में शामिल हुए। शुक्रवार को रोजगार मेले के दूसरे दिन कुल 22 कंपनियों ने जॉब आॅफर किये।
कुछ ऐसा रहा साक्षात्कार
सामान्य प्रश्नों के अलावा, विषय संबंधित तकनीकी प्रश्न, सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न तथा इनके जवाब तथा देने के तरीके, आत्मविश्वास व कम्यूनिकेशन स्किल्स को भी एचआर अधिकारियों ने अपने अपने पैमानों पर परखा। इसके अलावा फैमिली बैक ग्राउण्ड, दो स्ट्रेंथ तथा दो वीकनेस, रोजगार के लिए कहीं भी जाने की तैयारी, प्रभावकारी आत्म परिचय, 10 साल बाद स्वयं को किस पोजीशन पर देखना चाहते हैं, एम्प्लॉयर कंपनी के से अपेक्षायें आदि पर सवाल पूछे गए।
इन कोर्सेस के युवाओं की रही मांग
मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंटनामा में आई कंपनियों में कुछ कंपनियों ने बीई, पॉलीटेक्निक, एमबीए, बी.फार्म, कोर्स के युवाओं को तवज्जो दी वहीं अधिकांश कंपनियों ने किसी भी विषय में तीन-वर्षीय स्नातक कोर्स किये हुए युवाओं को अवसर प्रदान किया।
इन कंपनियों ने किये जॉब आॅफर
GDPI Placement Namaप्लेसमेंटनामा के दूसरे दिन शुक्रवार को कॉग्नीजेंट कंपनी ने अपना प्लेसमेंट ड्राइव जारी रखा वहीं ग्रे-कैप्स, जेस्टेम्प, असाही इंडिया, क्लेबॉट्स, केका, टेक्नोवर्ट, टेक-महिन्द्रा, कैलिबर टेक्नालॉजीस, श्रीराम, जस्ट डायल, कोलेबेरा, एसजीएस, इनोडीड, फोर्स इन्टलैक्ट, द मार्केट जर्नल, द विक्ट्री एकाडमी, जीआई रिटेल, जायका आॅटोमोबाइल्स, आर-1आरसीएम, साइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर, डीसीज कंपनियाँ ने भी अपने रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किये। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिये आॅन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी अलग से व्यवस्था की गई थी। कैम्पसनामा हेतु आई विभिन्न कंपनियों ने प्रमुखत: इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट सहित आर्ट्स, कॉमर्स तथा साइंस के स्टूडेंट्स को अवसर प्रदान किये गये। कंपनियों की इंटरव्यू की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही और युवाओं ने उत्साहपूर्वक बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। ये सभी कंपनियाँ शनिवार 18 मई को रायपुर कैम्पस में अपना ड्राइव कर युवाओं को जॉब आॅपरच्यूनिटीज प्रदान करेंगी।
इन कंपनियों में रहा सबसे ज्यादा रूझान
Interview Placement Namaकॉग्नीजेण्ट, क्लेबॉट, एसजीएस, जस्ट डायल आदि ऐसी कंपनियाँ थीं जिसमें युवाओं का खासा रूझान दिखा तथा इन कंपनियों के लिये हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि प्लेसमेंटनामा हेतु आई हुई विभिन्न कंपनियों ने सालाना 8 लाख के उच्च पैकेज तथा 3 लाख रूपये के न्यूनतम पैकेज पर जॉब आॅफर किये हैं। छ.ग. के युवाओं के लिये कंपनियों द्वारा आॅफर किये जा रहे जॉब्स एक शुभ संकेत हैं जो कि जॉब सेक्टर में आनेवाले सुनहरे समय को दर्शाता है। सिलेक्शन हेतु अधिकांश कंपनियों द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाएँ अलग-अलग थीं। कुछ कंपनियों ने आॅनलाइन/आॅफलाइन टेस्ट, टेक्निकल राउण्ड तथा एचआर राउण्ड के माध्यम से युवाओं को चयन हेतु शॉर्ट लिस्ट किया, कुछ कंपनियों ने आॅनलाइन/आॅफलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई तो कुछ ने टेलिफोनिक राउण्ड तथा कुछ ने इन सभी की मिश्रित प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं का सिलेक्शन किया।

Leave a Reply