• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी, जमकर मचा धमाल

May 4, 2019

Rungta Farewellभिलाई। संतोष रूंगटा समूह (आर-1) द्वारा भिलाई के कोहका-कुरूद रोड स्थित कैम्पस में संचालित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के चैथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने छठवें सेमेस्टर के अपने सीनियर स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दे विदा किया। कॉलेज में संचालित मेकेनिकल तथा सिविल ब्रांच के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के आयोजित इस संयुक्त कार्यक्रम में करीब 200 स्टूडेंट्स ने शिरकत की। संतोष रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने अपने संदेश में स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा जीवन में सदैव मेहनत करते हुए प्रगति करते रहने का मंत्र दियां। डीन स्टूडेंट्स सेक्शन डॉ. मनोज वर्गीस, डॉ. मंजू सांघी, डॉ. सुभाष श्रीवास्तव, पबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित, हेड (डिप्लोमा इंजीनियरिंग) आलोक कुमार, प्रियंका सिंह, इकबाल अली बाशा भी उपस्थित थे जिन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित कर सुनहरे भविष्य हेतु उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के दौरान सीनियर स्टूडेंट्स ने मंच से अपने कॉलेज जीवन के दौरान हुए विभिन्न अनुभवों को शेयर किया। मौके पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सभी फैकल्टी मेम्बर्स तथा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जूनियर्स ने सीनियर्स का वेलकम टीका लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बॉंधा समा
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति डिप्लोमा इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) चैथे सेमेस्टर की छात्रा शिवानी के द्वारा गाये अंग्रेजी सोलो साँग ह्लदेयर शैल बी शॉवर्स आॅफ ब्लेसिंग्स…..ह्ल के साथ हुई। इसके पश्चात एक के बाद एक नये-पुराने गीतों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। सिविल डिप्लोमा चैथे सेमेस्टर की छात्रा द्वारा प्रस्तुत आजा नचले…. गाने पर जोरदार सोलो डाँस तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग सिविल की छठवें सेमेस्टर की छात्रा रानी सिन्हा द्वारा प्रस्तुत गीत तेरे जैसा यार कहाँ को उपस्थितजनों से विशेष सराहना मिली। जूनियर तथा सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोलो सांग में नये व पुराने गीतों का संगम नजर आया जिसने श्रोतााओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवाओं में सेल्फी को लेकर खासा उत्साह देखा गया जिसमें अपने सहपाठियों के साथ अपने मोबाइल से सेल्फी निकालकर उन्होंने इस यादगार लम्हे को हमेशा के लिये अपनी सुनहरी यादों में कैद कर लिया। स्टूडेंट्स ने डांसिंग चेयर्स तथा पासिंग द बॉल गेम का भी आयोजन किया जिसमें स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी मेम्बर्स ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दी।
ह्लयादेंह्ल फिल्म ने युवाओं को किया भाव-विभोर
कार्यक्रम के अंत में सिविल डिप्लोमा छठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट दिव्यांश द्वारा अपने कॉलेज में बिताये यादगार लम्हों पर बनाई गई फिल्म यादें का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे देख कर सभी स्टूडेंट्स भाव-विभोर हो गये और बिछुडने के गम से इनकी आँखें नम हो गईं। डाँस, म्यूजिक तथा अन्य परफॉरमेंसेस से सराबोर इस फेयरवेल पार्टी का समापन कॉलेज तथा हॉस्टल लाइफ की खट्टी-मिठी यादों के साथ आयोजित फेयरवेल पार्टी का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ।

Leave a Reply