• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व रक्तदान दिवस : मिली प्रेरणा, 30 युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान

Jun 15, 2019

Blood Donation Dayभिलाई। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें 30 ऐसे रक्तदाता भी शामिल थे जो पहली बार रक्तदान कर रहे थे। स्व प्रेरणा से इन लोगों ने रक्तदान कर अहम कर्तव्य निभाया। उल्लेखनीय है कि 14 जून का दिन विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वभर में इस दिन रक्तदान की दिशा में विभिन्न कार्य किए जाते हैं। नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। आशीर्वाद ब्लड बैंक मानवता के प्रति हमेशा सजग रहा है इसी कड़ी में आज यहां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 लोगों ने स्व प्रेरणा से पहली बार रक्त दान किया। कुल 40 यूनिट रक्त शिविर में जमा किया गया। रक्तदान करने वालों को आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply