• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में विश्व तम्बाखू दिवस पर शपथ ग्रहण

Jun 1, 2019

SSMV No Tobacco Dayभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एनसीसी के कैडेटों के द्वारा विश्व तम्बाखू दिवस मनाया गया। जिसमें कैडेटों द्वारा तम्बाखू के न खाने और नहीं खाने देने की शपथ ली गयी। इसके पश्चात कैडेटों के द्वारा रैली निकाली गयी। उसमें नारों के द्वारा तम्बाखू का सेवन कितना हानिकारक होता है, उसके द्वारा नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया तथा गोद ग्राम खपरी में लोगों को तम्बाखू से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में एन.सी.सी. के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल एवं उज्जवला भोंसले का योगदान सराहनीय रहा। महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने तम्बाखू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा यह एक बुरी आदत के रूप में इस अवगत कराया। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि तंबाखू एक नुकसानदायक पदार्थ है जो कि इसकी ज्यादा मात्रा में सेवन करने से खतरनाक बिमारियां पैदा हो जाती है। जिससे परिवार का वातावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा एवं मनुष्य का जीवनयापन और कठिन हो जाएगा।

Leave a Reply