• Wed. Apr 17th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वामी स्वरुपानंद महाविद्यालय में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ली शपथ

Jun 4, 2019

No Tobacco Dayभिलाई. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू ना खाने की शपथ लेते हुये कहा स्वयं न कभी धूम्रपान करेंगे ना तम्बाकू का उपयोग करेंगे। अपने रिश्तेदारों, परिचितों व दोस्तों को भी इन वस्तुओं का उपयोग ना करने के लिये प्रेरित करेंगे अपने महाविद्यालय परिसर को भी तम्बाकू मुक्त रखने का भरपूर प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंग ने विद्यार्थियों को विश्व तम्बाकू दिवस मनाने के कारणों को बताया व बताया हर वर्ष तम्बाकू सेवन से लाखों व्यक्तियों की मौत होती है व वे कैंसर के शिकार हो जाते हैं। आज हमें शपथ लेते हुये अपने आप में दृढ़ संकल्प लेना है न हम तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करेंगे न करने देंगे।
डॉ. प्राचार्य हंसा शुक्ला ने तम्बाकू उपयोग के गंभीर परिणामों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुये रासेयो इकाई की सराहना की व कहा जानकारी व जागरूकता से ही तम्बाकू का सेवन रूकेगा।
महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक/अशैक्षणिक स्टाफ व विद्यार्थियों ने इस शपथ कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply