• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आयुष्मान भारत : शिविर लगाकर डिस्काउंट हेल्थ कार्ड बांटने वालों पर होगी कार्रवाई

Jun 14, 2019

Ayushman Bharat Yojanaबेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे ने आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाने हेतु निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के नाम पर बिना अनुमति शिविर लगाकर डिस्काउंट हेल्थ कार्ड बांटने वालों पर कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है।जिले में आयुष्मान भारत कार्ड पूर्णत: नि:शुल्क सिर्फ 24 शासकीय चिकित्सालयों में ही बनाया जाता है।जिलाधीश ने इस संबंध में जिले के सभी चार एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, बीएमओ, नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक बेमेतरा को पत्र जारी किया है। कलेक्टर ने बताया कि एक संस्था द्वारा आयुष्मान भारत योजना का नाम लेकर एवं राज्य शासन के अनुमति के बिना कई जिलों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधित हेल्थ डिस्काउंट कार्ड वितरित किया जा रहा है, जो कि पूर्णत: गैर कानूनी है। उन्होंने उक्त संस्था को तुरंत प्रभाव से स्थगित कर संस्था पर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड बना कर दिया जाता है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों द्वारा शासकीय या निजी अस्पतालों में 05 लाख तक नि:शुल्क इलाज कराया जा सकता है। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 117000 व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत 65886 पात्र परिवार है।
जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 08 माह में 16309 हितग्राही ने कई गंभीर बिमारियों में इस योजनांतर्गत इलाज कराकर लाभ ले चुके हैं। जिले में आयुष्मान भारत कार्ड पूर्णत: नि:शुल्क सिर्फ 24 शासकीय चिकित्सालयों में ही बनाया जाता है। इसके अलावा अन्य कहीं पर भी बेमेतरा जिले में आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनाया जाता। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या के लिए जिला सलाहकार आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना मनोज कुमार साहू से कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर या उनके संपर्क नंबर 7773882872 पर संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा टोल फ्री नंबर 104 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply