• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदु आईटी के 9 बच्चों ने क्रैक किया जेईई मेन्स, 4 एडवांस में भी सफल

Jun 17, 2019

भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के 4 बच्चों ने जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है। इससे पहले 9 बच्चों ने जेईई मेन्स क्रैक किया था। विदित हो कि जेईई का आयोजन देश के शीर्ष अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए किया जाता है जहां से आईआईटी में जाने का रास्ता खुलता है। बच्चों की इस सफलता पर इंदु आईटी स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल के 4 बच्चों ने जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है। इससे पहले 9 बच्चों ने जेईई मेन्स क्रैक किया था। विदित हो कि जेईई का आयोजन देश के शीर्ष अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए किया जाता है जहां से आईआईटी में जाने का रास्ता खुलता है। बच्चों की इस सफलता पर इंदु आईटी स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।इंदु आईटी स्कूल के निदेशक एसएम उमक ने बताया कि जेईई एडवांस क्लीयर करने वालों में केशव गोयल, ओम अग्रवाल, आयुष देशमुख तथा हिमांशु देवहरी शामिल हैं। इन बच्चों को डायरेक्टर एसएम उमक के साथ ही श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक एवं प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने सफलता पर बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।

Leave a Reply