• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेईई स्टेट कोटा के प्रथम राउंड काउंसिलिंग में आरसीईटी का दिखा रुझान

Jun 10, 2019

आॅटोमोबाइल, एग्रीकल्चर तथा माइनिंग की पूछ बढ़ी, अन्य राज्यों से भी दिखाई रुचि

भिलाई। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने बताया कि समूह के इंजीनियरिंग कॉलेजों में हो रहे रिकॉर्ड प्लेसमेंट तथा उत्कृष्ट एकाडमिक एनायरन्मेंट की वजह से जेईई की पहले राउण्ड की काउंसिलिंग से ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स ने भी अपना अच्छा रूझान दिखाया है। झारखण्ड, बिहार तथा मध्यप्रदेश के कुल 9 स्टूडेंट्स ने जेईई के पहले राउण्ड में एडमिशन लेकर राज्य में प्रदान की जा रही उत्कृष्ट इंजीनियरिंग शिक्षा के प्रति विश्वास जताया है।भिलाई। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने बताया कि समूह के इंजीनियरिंग कॉलेजों में हो रहे रिकॉर्ड प्लेसमेंट तथा उत्कृष्ट एकाडमिक एनायरन्मेंट की वजह से जेईई की पहले राउण्ड की काउंसिलिंग से ही अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स ने भी अपना अच्छा रूझान दिखाया है। झारखण्ड, बिहार तथा मध्यप्रदेश के कुल 9 स्टूडेंट्स ने जेईई के पहले राउण्ड में एडमिशन लेकर राज्य में प्रदान की जा रही उत्कृष्ट इंजीनियरिंग शिक्षा के प्रति विश्वास जताया है। डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि समूह के कॉलेजों में वतर्मान में नई रोजगारोन्मुखी ब्रांचों आॅटोमोबाइल तथा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग सहित कंप्यूटर साइंस, इटीएण्डटी, आईटी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, माइनिंग तथा ईईई इस प्रकार इंजीनियरिंग की कुल 10 ब्रांचेस संचालित हैं। छ.ग. डीटीई, रायपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष से इंजीनियरिंग की माइनिंग ब्रांच में भी छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है। समूह द्वारा इसके अलावा पॉलीटेक्निक कोर्सेस के अंतर्गत सिविल, मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल की ब्रांचेस की उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply