• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तम्बाकू निषेध दिवस पर संतोष रूंगटा कैम्पस में निकाली रैली, फैलाई जागरूकता

Jun 4, 2019

No Tobacco Dayभिलाई। कोहका-कुरूद रोड स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस (आर-1) में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एनएसएस विंग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कॉलेज के स्टूडेंट्स ने धुम्रपान तथा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली हानियों तथा कैंसर जैसी स्वास्थ्य संबंधी भीषण समस्याओं के संबंध में कैम्पस में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने तम्बाकू के सेवन को रोकने विभिन्न नारों से लिखी तख्तियाँ पकड़कर रैली निकालकर मार्च किया तथा जन-जागरूकता फैलाई। इसके अलावा कॉलेज स्टाफ तथा जन-सामान्य से तम्बाकू व इसके उत्पादों के भविष्य में इस्तेमाल नहीं करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समूह के कॉलेजों के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, साइंस, कॉमर्स तथा एजुकेशन कोर्सेस के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस अवसर पर संतोष रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने अपने संदेश में कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को अपनी शक्ति रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिये। परन्तु यह देखा जा रहा है कि बच्चे, किशोर व युवा वर्ग रास्ता भटककर तेजी से नशीले पदार्थों के सेवन हेतु आकर्षित हो रहे हैं। आज विकसित देशों में हर छठवीं मौत का कारण धुम्रपान होता है। वहीं तम्बाकू की बुरी लत ने कैंसर जैसी बीमारी को विकराल कर दिया है। वतर्मान में नशे को परिवार और समाज के लिये एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। इसलिये आज के परिवेश में आवश्यकता इस बात की है कि तम्बाकू व इसके उत्पादों के चंगुल से बचाने समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाये जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। मौके पर समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा तथा फैकल्टी व स्टूडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में संतोष रूंगटा समूह के एनएसएस अधिकारी एस. भारती का निर्देशन तथा एनएसएस वॉलन्टीयर्स स्टूडेंट्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply