• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग गर्ल्स कॉलेज में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आयोजित

Jun 5, 2019

No Tobacco Dayदुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 31 मई 2019 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू निषेध क्षेत्र के पोस्टर लगाये गये तथा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने सभी अधिकारियों एवं कमर्चारियों को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई। उन्होनें कहा कि धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पादों के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी के साथ ही मुँह के रोग बढ़े हैं। हमसभी को आज यह संकल्प लेना है कि परिसर में तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न हो तथा इस दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेडक्रॉस के माध्यम से वर्षभर जागरूकता अभियान चलायें जिससे इस शपथ का उद्देश्य पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक एवं कमर्चारीगण उपस्थित थे।SSMV Bhilai

Leave a Reply