• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मासूम के पेट से आर पार हुई नुकीली लकड़ी, बीएम शाह में मिला नया जीवन

Jun 23, 2019

भिलाई। बीएम शाह अस्पताल की सर्जिकल टीम ने राजनांदगांव के साहू परिवार की खुशियां लौटाई। सात वर्षीय लक्ष्मण के पेट में एक लकड़ी गहरे धंस गई थी। काफी रक्त बह गया था और भीतरी अंगों को भी नुकसान पहुंचा था। इमरजेंसी में बालक की सर्जरी कर शरीर के आरपार हो गई लकड़ी को निकाल दिया गया। बालक अभी स्वस्थ है। बीएम शाह अस्पताल के डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि 8 जून को सालेकसा छुई खदान जिला राजनन्दगांव निवासी सात वर्षीय लक्ष्मण साहू पैरावट में खेलते समय हादसे का शिकार हो गया था।भिलाई। बीएम शाह अस्पताल की सर्जिकल टीम ने राजनांदगांव के साहू परिवार की खुशियां लौटाई। सात वर्षीय लक्ष्मण के पेट में एक लकड़ी गहरे धंस गई थी। काफी रक्त बह गया था और भीतरी अंगों को भी नुकसान पहुंचा था। इमरजेंसी में बालक की सर्जरी कर शरीर के आरपार हो गई लकड़ी को निकाल दिया गया। बालक अभी स्वस्थ है। बीएम शाह अस्पताल के डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि 8 जून को सालेकसा छुई खदान जिला राजनन्दगांव निवासी सात वर्षीय लक्ष्मण साहू पैरावट में खेलते समय हादसे का शिकार हो गया था। इस दौरान एक नुकीली लकड़ी लक्ष्मण के पेट को चीरते हुए आरपार हो गई। लक्ष्मण के पिता नैन कुमार साहू उसे लेकर बीएम शाह अस्पताल पहुंचे। मरीज अत्यंत गंभीर और शॉक कि अवस्था में था।
बीएम शाह अस्पताल के डॉ गोवर्धन ने बताया कि लक्ष्मण की तत्काल सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। स्थिति बेहद गंभीर और जटिल थी लेकिन डॉक्टरों ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए कोशिश जारी रखी। अंतत: लकड़ी निकाल दी गई। लक्ष्मण अब पूरी तरह स्वास्थ्य है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लक्ष्मण साहू के पिता नैन कुमार साहू व अन्य परिजनों ने बीएम शाह अस्पताल की सर्जिकल टीम, अनुभवी सर्जन, आईसीयू टीम और अस्पताल प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

Leave a Reply