• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज में तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला

Jun 1, 2019

No Tobacco Dayभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कायर्शाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग, एवं पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में रूंगटा डेंटल कॉलेज के सभागार में किया गया। समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि डॉ. आर.के खंडेलवाल (नोडल अधिकारी, तम्बाकू निषेध) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. बैनर्जी (एचओडी़, चेस्ट विभाग, सेक्टर-9) उपस्थित थें। कार्यक्रम में विशेष रूप से कॉलेज के डीन प्रदीप तवाने के साथ एम्स दिल्ली से डॉ. अजय लोगनी तथा आर्मी डेंटल कॉलेज से डॉ. ममता कौशिक भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉ आर.के. खंडेलवाल ने बताया की किस प्रकार से दुर्ग गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यालय, तम्बाकू से होने वाली बिमारियों से जनता को अवगत करा रहे है। कायर्क्रम में मुख्यत: दुर्ग जिले से लगभग 250 मितानिन पहुंची थी। डॉ बैनर्जी ने तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों तथा तम्बाकू छोड़ने के तरीके बताये। उन्होंने निकोटिन चूइंगम थैरेपी के बारे में बताया। डॉ बैनर्जी ने यह भी खा की मितानिन कैसे अपने कार्यक्षेत्र में तम्बाकू की लत एवं उसके दुष्प्रभावों से जनता को अवगत करा सकती है। मितानिन बहने जमीनी तौर पर लोगो से जुडी होती है तथा अगर वे तम्बाकू निषेध के सन्देश ह्यह्य जिन्दगी चुने तम्बाकू नहींह्यह्य को सभी तक पहुंचाएं तभी यह कार्यक्रम सार्थक होगा। पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के स्नातकोत्तर छात्रों ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया। जिसमे डॉ पायल ने तम्बाकू सेवन से होने वाली मुँह की बीमारियों के बारे में बताया जिसमे पायरिया से लेकर मुँह का कैंसर तक शामिल है। डॉ आँचल ने भारत एवं छत्तीसगढ़ में तम्बाकू सेवन के स्टैटिक्स के बारे बताया। डॉ स्नेहा ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के बारे में जानकारी दी। डॉ स्वाति ने मुँह के कैंसर के इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। आभार प्रदर्शन डॉ राम तिवारी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply