• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वृक्ष मित्र अभियान के तहत आशीष चौहान का किया गया सम्मान

Jun 20, 2019

Vrksha Mitra Sammanभिलाई। प्राकृतिक सांस्कृतिक संरक्षक तथा बुद्धिजीवी समिति, ग्राम अरौद जिला कांकेर में समिति द्वारा महानदी के तट पर वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंते डॉ. आनंद विशेष अतिथि भंते बोधीमित्र, भंते बोधीरत्न कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार मंडावी (सरपंच ग्राम अरौदा) ने की। महानदी के तट पर निर्माणाधीन बुद्धमुर्ति के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम पीपल, बरगद, नीम, करंज, गुलमोहर व अन्य प्रकार के औषधी पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्रदीश सुखदेवे का प्रमुख योगदान रहा, ब्रदीश सुखदेवे (रायपुर) ने महानदी के तट पर बौद्ध तीर्थ स्थल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष आशीष चौहान का आयोजन समिति के द्वारा वृक्षमित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशीष चौहान (भिलाई) व एसआर कानडेजी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में गौतम खोब्रागढ़े, सुरेन्द्र पटेल (उपसरपंच), चिंताराम साहू, नंदकिशोर झुर्री, वेदराम सेन व ग्राम अरौद के ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष मित्रों का सम्मान किया गया। उपरोक्त जानकारी सुनीता पटेल द्वारा दी गई।

Leave a Reply