• Thu. Apr 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Jun 24, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशान आर. अब्राहम थे। श्री अब्राहम ने मेनेजियरीयल स्कीलस फार मेनेजमेंट स्टूडेन्टस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए योजना संप्रेषण, निर्णय क्षमता, पर अपने विचार व्यक्त किये। आपने छात्रों को कार्य के अलावा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रबंधन का किस तरह प्रयोग करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेंट थामस महाविद्यालय भिलाई के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशान आर. अब्राहम थे। श्री अब्राहम ने मेनेजियरीयल स्कीलस फार मेनेजमेंट स्टूडेन्टस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए योजना संप्रेषण, निर्णय क्षमता, पर अपने विचार व्यक्त किये। आपने छात्रों को कार्य के अलावा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रबंधन का किस तरह प्रयोग करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रबंधन एक कला शैली है। जिससे छोटे से छोटा और बडे से बडा कार्य आसानी से संभव हो सकता है। आज सभी क्षेत्रों में प्रबंधन शैली का व्यापक रूप से प्रयोग हो रहा है। छात्रों को भी इसका प्रयोग करते हुए हर क्षेत्र में अपनाना चाहिए चाहे जिससे वह बेहतर प्रदर्शन कर सके।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष संदीप जसवंत, अनिल कुमार मेनन, ठाकुर रंजीत सिंह एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply