• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएसएम स्कूल सेक्टर-6 के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित

Jul 29, 2019

भिलाई। सेक्टर-6 में गुरुद्वारा के पास आंध्र माला समाज भिलाई द्वारा संचालित डीएसएम हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को पूर्व के वर्षों की तरह स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस स्कूल में वंचित परिवारों के बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता की कक्षाएं नि:शुल्क संचालित की जाती हैं। रविवार 28 जुलाई को आायोजित इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व डीजीएम पीपी वर्मा के सौजन्य से शाला गणवेश का वितरण किया गया। वे प्रत्येक वर्ष इन बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराते हैं।भिलाई। सेक्टर-6 में गुरुद्वारा के पास आंध्र माला समाज भिलाई द्वारा संचालित डीएसएम हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को पूर्व के वर्षों की तरह स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस स्कूल में वंचित परिवारों के बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता की कक्षाएं नि:शुल्क संचालित की जाती हैं। रविवार 28 जुलाई को आायोजित इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व डीजीएम पीपी वर्मा के सौजन्य से शाला गणवेश का वितरण किया गया। वे प्रत्येक वर्ष इन बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराते हैं। भिलाई। सेक्टर-6 में गुरुद्वारा के पास आंध्र माला समाज भिलाई द्वारा संचालित डीएसएम हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को पूर्व के वर्षों की तरह स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस स्कूल में वंचित परिवारों के बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता की कक्षाएं नि:शुल्क संचालित की जाती हैं। रविवार 28 जुलाई को आायोजित इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व डीजीएम पीपी वर्मा के सौजन्य से शाला गणवेश का वितरण किया गया। वे प्रत्येक वर्ष इन बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराते हैं।डीएसएम स्कूल की ओर से नीलम चिन्ना केशवलू ने इस सहयोग के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि देश के लोगों की सेवा ही देश की सच्ची सेवा है।
शाला गणवेश वितरण के इस मौके पर भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक श्री उमाकांत, पूर्व आईईएस योजना भवन नई दिल्ली पीसी गुरुवैय्या, समाज के अध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवलु, चौबे सर, जे नारायण, ई आदिनारायण, सी श्रीनिवास, के बालैय्या, ए आनंद, ए चंद्रशेखर, के रमेश, सेट्टी बाबूराव, चिन्ताम शिवा, सेट्टी नारायण, के राममोहन राव, कामेश्वर राव के अलावा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थिस्त थे।

Leave a Reply