• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बी कॉम अंतिम में संजय रूंगटा ग्रुप 97.4 फीसद बच्चे रहे सफल

Jul 13, 2019

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बी कॉम अंतिम के छात्रों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अपना वर्चस्व कायम रखा है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम के आधार पर कॉलेज के सफल छात्रों का प्रतिशत 97.4 फीसद रहा। समूह के चेयरमैन संजय रूंगटा ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बी कॉम अंतिम के छात्रों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में अपना वर्चस्व कायम रखा है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम के आधार पर कॉलेज के सफल छात्रों का प्रतिशत 97.4 फीसद रहा। समूह के चेयरमैन संजय रूंगटा ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। श्री रूंगटा ने शानदार प्रदर्शन कर संस्था का गौरव बढ़ाने के लिए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) द्वारा एक्रेडिटेड कॉलेज का यह परिणाम कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। रूंगटा ग्रुप में यह सत्र भी प्लेसमेंट और यूनिवर्सिटी रिजल्ट्स के हिसाब से शानदार रहा।
समूह के डायरेक्टर साकेत रूंगटा ने बताया कि संस्था में छात्रों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत उन्हें उत्कृष्ट ट्रेनिंग दी जाती है ताकि कैंपस प्लेसमेंट के लिए अधिक से अधिक छात्रों का चयन हो सके। कॉलेज कि इस उपलब्धि पर साकेत रूंगटा ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी।

Leave a Reply