• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेन्टल कॉलेज ने भिलाई-3 में लगाया नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर

Jul 14, 2019

भिलाई। आम जन मानस में दन्त रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा जन-जन तक दन्त चिकित्सा की सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित संजय रूंगटा ग्रुप के रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा नि:शुल्क दन्त परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन विगत दिवस किया गया। यदि मुंह में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो धीरे-धीरे इसका प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ने लगता है। इसलिए दंत रोगों का इलाज तुरंत जरूरी है।भिलाई। आम जन मानस में दन्त रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा जन-जन तक दन्त चिकित्सा की सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित संजय रूंगटा ग्रुप के रूंगटा डेन्टल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा नि:शुल्क दन्त परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन विगत दिवस किया गया। यदि मुंह में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो धीरे-धीरे इसका प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ने लगता है। इसलिए दंत रोगों का इलाज तुरंत जरूरी है।शिविर श्री शादानी दरबार, रायपुर एवं रूंगटा डेन्टल कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई-3 स्थित मंगल भवन में आयोजित किया गया जिसमे आस पास के सभी मरीजों को लाभ मिला। डॉक्टरों द्वारा लगभग 200 मरीजों का चेक-अप किया गया जिसमे मुख्य रूप से मरीजों में पायरिया एवं दांतो में सड़न जैसी तकलीफें पाई गयी तथा कुछ तम्बाखू सेवन करने वाले मरीजों में फाइब्रोसिस एवं मुख कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण पाएं गए । पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के डॉक्टरों द्वारा सभी ऐसे मरीज जो तम्बाखू का सेवन करते है उन्हें इस लत से छुटकारा पाने के लिए उचित उपाए बताये गए तथा जिन मरीजों में कैंसर में प्रारभिक लक्षण पाए गए उन्हें तत्काल उचित इलाज के लिए रिफर किया गया। ज्ञात हो की दांतो के रोगो के परामर्श तथा चिकित्सा के साथ ही रूंगटा डेंटल कॉलेज में मुख के कैंसर का भी नि:शुल्क इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाता है शिविर में मौजूद सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। प्रारभिक परामर्श के बाद मरीजों को मोबाइल डेंटल वैन में नि:शुल्क दन्त चिकित्सा भी मुहैय्या कराई गयी। रूंगटा डेंटल कॉलेज की मोबाइल डेंटल वैन में सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एवं 2 डेंटल चेयर युक्त है जिससे की दूर दराज के सभी स्थानपर भी दन्त चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाती है। शिविर में रूंगटा डेंटल कॉलेज की टीम का नेत्तृत्व डॉ. राम तिवारी के साथ ही डेंटल डॉक्टरर्स की टीम भी मौजूद रही। निकट भविष्य में भी ऐसे नि:शुल्क शिविर का निरंतर आयोजन रूंगटा कॉलेज द्वारा किया जाता रहेगा जिसमे मरीजों को सुविधा मिलती रहेगी।

Leave a Reply