• Thu. Apr 25th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीईटी की मानसी दे रहीं एशिया पैसिफिक यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भागीदारी

Jul 26, 2019

18 एशियाई देशों के प्रतिभागियों में एकमात्र भारतीय हैं मानसी

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के बीई सातवें सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा मानसी साटकर का चयन एशिया पैसीफिक यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु हुआ है। एशिया पैसिफिक यूथ एक्सचेंज (ए.पी.वाई.ई.) मनीला के तत्वावधान में दिनांक 16 से 27 जुलाई 2019 तक सेबू सिटी, फिलीपींस में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य एशिया पैसिफिक के विकास हेतु जुनून रखने वाले यंग लीडर्स को सतत् विकास वृद्धि हेतु प्रेरित तथा तैयार करना है।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के बीई सातवें सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा मानसी साटकर का चयन एशिया पैसीफिक यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु हुआ है। एशिया पैसिफिक यूथ एक्सचेंज (ए.पी.वाई.ई.) मनीला के तत्वावधान में दिनांक 16 से 27 जुलाई 2019 तक सेबू सिटी, फिलीपींस में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य एशिया पैसिफिक के विकास हेतु जुनून रखने वाले यंग लीडर्स को सतत् विकास वृद्धि हेतु प्रेरित तथा तैयार करना है। प्रोग्राम में भाग लेने गई मानसी ने फिलीपींस से कार्यक्रम के फोटोग्राफ शेयर करते हुए इस अनुभव को अत्यंत ही ज्ञानवर्धक तथा अविस्मरणीय बताया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 18 देशों के युवा 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स तथा डेवलपमेंट आॅफ प्रोजेक्ट्स ऐसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। मानसी इस प्रोग्राम में एस.डी.जी. 8 डीसेन्ट वर्क तथा इकॉनॉमिक ग्रोथ प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही हैं। एपीवाईई प्रोग्राम में भारत से केवल मानसी ही एकमात्र प्रतिभागी हैं। गौरतलब है कि शासकीय शालाओं मेंडेसरा व परसदाखुर्द में सेवारत टीचर्स श्रीमती पुष्पलता एवं मदन साटकर की पुत्री मानसी ने इससे पूर्व एमएचआरडी द्वारा आयोजित स्टार्टअप इंडिया प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय रनर्सअप का खिताब हासिल किया था।
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के बीई सातवें सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा मानसी साटकर का चयन एशिया पैसीफिक यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु हुआ है। एशिया पैसिफिक यूथ एक्सचेंज (ए.पी.वाई.ई.) मनीला के तत्वावधान में दिनांक 16 से 27 जुलाई 2019 तक सेबू सिटी, फिलीपींस में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य एशिया पैसिफिक के विकास हेतु जुनून रखने वाले यंग लीडर्स को सतत् विकास वृद्धि हेतु प्रेरित तथा तैयार करना है।संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि युवाओं की प्रतिभा को तराशने हेतु कॉलेज स्तर पर निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें रूंगटा स्टूडेंट्स डेवलपमेंट सेंटर के अंतर्गत इंग्लिश लिटररी एक्टीविटिज हेतु टोस्टमास्टर्स तथा कारपेडियम क्लब के माध्यम से तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये अलग-अलग कुल 14 क्लब बनाकर लगातार इन-हाउस प्रतियोगितायें आयोजित कर युवााओं को अपनी प्रतिभा साबित करने हेतु मंच प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं तथा हमारे समूह के स्टूडेंट्स न सिर्फ यूनिवर्सिटी तथा राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं में बल्कि राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं में भी भाग लेकर कामयाबी हासिल कर रहे हैं।
मानसी साटकर के एशिया यूथ पैसिफिक प्रोग्राम में शिरकत पर हर्ष व्यक्त करते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर (ग्रुप टेक्निकल एजुकेशन) डॉ. बी.के. स्थापक तथा समूह द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल, फैकल्टी मेम्बर्स तथा स्टूडेंट्स ने अपनी शुभकामनायें दी हैं।भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के बीई सातवें सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा मानसी साटकर का चयन एशिया पैसीफिक यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम हेतु हुआ है। एशिया पैसिफिक यूथ एक्सचेंज (ए.पी.वाई.ई.) मनीला के तत्वावधान में दिनांक 16 से 27 जुलाई 2019 तक सेबू सिटी, फिलीपींस में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य एशिया पैसिफिक के विकास हेतु जुनून रखने वाले यंग लीडर्स को सतत् विकास वृद्धि हेतु प्रेरित तथा तैयार करना है।

Leave a Reply