• Wed. Apr 24th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदु आईटी स्कूल में मनाया गया हरित दिवस, पौधे लगाकर बच्चे भी जुड़े पर्यावरण से

Jul 14, 2019

भिलाई। इंदु आईटी स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर हरित दिवस मनाया गया। इस अवसर बच्चों ने फलों एवं सब्जियों का स्वांग भरा तथा शिक्षकवृंद भी हरे रंग के वस्त्रों में ही पहुंचे। गतिविधियों में सक्रियता के आधार पर श्रेष्ठ बालक को डायरेक्टर एसएम उमक, मीनल उमक, यशोवर्द्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, पूर्व प्राथमिक प्रभारी शिम्पी भट्टी ने पुरस्कार प्रदान किये।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर हरित दिवस मनाया गया। इस अवसर बच्चों ने फलों एवं सब्जियों का स्वांग भरा तथा शिक्षकवृंद भी हरे रंग के वस्त्रों में ही पहुंचे। गतिविधियों में सक्रियता के आधार पर श्रेष्ठ बालक को डायरेक्टर एसएम उमक, मीनल उमक, यशोवर्द्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, पूर्व प्राथमिक प्रभारी शिम्पी भट्टी ने पुरस्कार प्रदान किये।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर हरित दिवस मनाया गया। इस अवसर बच्चों ने फलों एवं सब्जियों का स्वांग भरा तथा शिक्षकवृंद भी हरे रंग के वस्त्रों में ही पहुंचे। गतिविधियों में सक्रियता के आधार पर श्रेष्ठ बालक को डायरेक्टर एसएम उमक, मीनल उमक, यशोवर्द्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, पूर्व प्राथमिक प्रभारी शिम्पी भट्टी ने पुरस्कार प्रदान किये।बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने का यह एक अनूठा आयोजन था। बच्चों को बीज देकर उन्हें बोने के लिए कहा गया। शिक्षकों ने इसमें उनकी सहायता की। साथ ही शाला प्रांगण में पौधे लगाए गए। बच्चों ने अंगूठा और हथेली पर हरा रंग लगाकर उसके छापे से चित्र बनाए। पूर्व निर्देश के अनुसार सभी बच्चे टिफिन हरी सब्जियों के साथ लेकर आए थे। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी ग्रीन ड्रेस कोड का पालन किया।
बच्चों को बताया गया कि हरियाली पृथ्वी और स्वयं अपने जीवन के लिए कितना जरूरी है। उन्हें हरियाली को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों के बारे में भी बताया गया तथा प्लास्टिक और पालीथीन का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी गई।

Leave a Reply