• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदु आई टी स्कूल में श्रावण के शुभ अवसर पर रेनी डे सेलीब्रेशन

Jul 21, 2019

भिलाई। इंदु आई टी स्कूल में शनिवार को श्रावण मास के प्रारंभ पर वर्षा ऋतु की मनमोहनी छटा बिखेरते हुए कक्षा नर्सरी से के. जी. टू तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे फेन्सी ड्रेस में रेन-बो (इंद्रधनुष ), रेनड्रोप, पीकॉक (मयूर), छाता, बादल बनकर आए तथा वर्षा ऋतु पर, नृत्य, कविता, गीत प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। रेनी डे पर प्रॉजेक्ट पेंटिंग भी की इस अवसर पर उपस्थित डायरेक्टर सर एसएम उमक, डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, प्री-प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी द्वारा एक्टिविटी में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया, शिक्षक-गण भी उपस्थित थे। वर्षा ऋतु पर बच्चों का उत्साह व प्रस्तुति देखकर पुरस्कार भी वितरित किए गये।भिलाई। इंदु आई टी स्कूल में शनिवार को श्रावण मास के प्रारंभ पर वर्षा ऋतु की मनमोहनी छटा बिखेरते हुए कक्षा नर्सरी से के. जी. टू तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे फेन्सी ड्रेस में रेन-बो (इंद्रधनुष ), रेनड्रोप, पीकॉक (मयूर), छाता, बादल बनकर आए तथा वर्षा ऋतु पर, नृत्य, कविता, गीत प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। रेनी डे पर प्रॉजेक्ट पेंटिंग भी की इस अवसर पर उपस्थित डायरेक्टर सर एसएम उमक, डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, प्री-प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी द्वारा एक्टिविटी में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया, शिक्षक-गण भी उपस्थित थे। वर्षा ऋतु पर बच्चों का उत्साह व प्रस्तुति देखकर पुरस्कार भी वितरित किए गये।Indu-it-school भिलाई। इंदु आई टी स्कूल में शनिवार को श्रावण मास के प्रारंभ पर वर्षा ऋतु की मनमोहनी छटा बिखेरते हुए कक्षा नर्सरी से के. जी. टू तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे फेन्सी ड्रेस में रेन-बो (इंद्रधनुष ), रेनड्रोप, पीकॉक (मयूर), छाता, बादल बनकर आए तथा वर्षा ऋतु पर, नृत्य, कविता, गीत प्रस्तुत किया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। रेनी डे पर प्रॉजेक्ट पेंटिंग भी की इस अवसर पर उपस्थित डायरेक्टर सर एसएम उमक, डाएरेक्टर मेडम श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, प्री-प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती शिम्पी भट्टी द्वारा एक्टिविटी में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया, शिक्षक-गण भी उपस्थित थे। वर्षा ऋतु पर बच्चों का उत्साह व प्रस्तुति देखकर पुरस्कार भी वितरित किए गये।

Leave a Reply