• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एसएसटीसी में माडर्नाइजेशन इन इलेक्ट्रिकल मशीन्स एंड पावर प्लांट्स पर कार्यशाला

Jul 2, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टेकिप - 3 के अंतर्गत तकनीकी शिक्षकों हेतु "इंडस्ट्रियल एडवांसमेंट्स एंड मोडर्नाइजेशन इन इलेक्ट्रिकल मशीन्स एंड पावर प्लांट्स" पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एक एवं दो जुलाई को किया गया। इस कायर्शाला पर जानकारी देते हुए विभाग प्रमुख प्रो नवीन गोयल ने इसे वर्तमान समय में आवश्यक एवं प्रभावशाली बताया है।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टेकिप – 3 के अंतर्गत तकनीकी शिक्षकों हेतु “इंडस्ट्रियल एडवांसमेंट्स एंड मोडर्नाइजेशन इन इलेक्ट्रिकल मशीन्स एंड पावर प्लांट्स” पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एक एवं दो जुलाई को किया गया। इस कायर्शाला पर जानकारी देते हुए विभाग प्रमुख प्रो नवीन गोयल ने इसे वर्तमान समय में आवश्यक एवं प्रभावशाली बताया है। भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टेकिप - 3 के अंतर्गत तकनीकी शिक्षकों हेतु "इंडस्ट्रियल एडवांसमेंट्स एंड मोडर्नाइजेशन इन इलेक्ट्रिकल मशीन्स एंड पावर प्लांट्स" पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एक एवं दो जुलाई को किया गया। इस कायर्शाला पर जानकारी देते हुए विभाग प्रमुख प्रो नवीन गोयल ने इसे वर्तमान समय में आवश्यक एवं प्रभावशाली बताया है।कार्यशाला में स्पीकर भूपेश पुरवार (सीनियर मैनेजर टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर) एवं नवीन सिंह (सीनियर मैनेजर बीएचइएल भोपाल) ने वतर्मान समय में विभिन्न स्तर पर उपयोग में लाइ जा रही मशीन्स टेक्नोलॉजी एवं प्लांट मैनेजमेंट सिस्टम अपडेशन पर अपने-अपने व्याख्यान दो सत्रों में दिये। इस कार्यशाला में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल विभागों के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सीएसवीटीयू के टेक्विप- 3 द्वारा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत कराया जा रहा है। कार्यशाला का संचालन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के डॉ शिम्पी रल्हन एवं प्रो राजकुमार झापटे द्वारा किया गया । इसमें प्रमुख रूप से डायरेक्टर डॉ.पी.बी देशमुख एवं प्रो जसपाल बग्गा टेकिप कोआॅडिर्नेटर एसएसटीसी मौजूद रहे। कायर्शाला में आई. पी. मिश्रा जी (चेयरमैन गंगाजली एजुकेशनल सोसाइटी), जया मिश्रा (प्रेसीडेंट) एवं डायरेक्टर डॉ पी बी देशमुख का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यशाला संचालक प्रो शिम्पी रल्हन ने विभाग के सभी प्राध्यापकों को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

Leave a Reply