• Sat. Apr 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कौशल विकास दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी, मिला पुरस्कार

Jul 24, 2019

भिलाई। जिलाधीश अंकित आनंद के निर्देश पर जिला प्रशासन दुर्ग, जिला कौशल विकास प्राधिकरण दुर्ग, जिला रोजगार, स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व यूवा कौशल दिवस के अवसर पर 19 जुलाई को कौशल विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।भिलाई। जिलाधीश अंकित आनंद के निर्देश पर जिला प्रशासन दुर्ग, जिला कौशल विकास प्राधिकरण दुर्ग, जिला रोजगार, स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व यूवा कौशल दिवस के अवसर पर 19 जुलाई को कौशल विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। भिलाई। जिलाधीश अंकित आनंद के निर्देश पर जिला प्रशासन दुर्ग, जिला कौशल विकास प्राधिकरण दुर्ग, जिला रोजगार, स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व यूवा कौशल दिवस के अवसर पर 19 जुलाई को कौशल विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षु युवाओं के मध्य 19 जुलाई को 05 ट्रेड/विधाओं में कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैशन डिजाईनिंग ट्रेड में कौशल प्रतियोगिता अपैरल ट्रेनिंग एण्ड डिजाईन सेन्टर, छावनी चौक भिलाई में ड्राईवर कम मैकेनिक एवं इलेक्ट्रीशियन विधा में प्रतियोगिता लावलीहूड कालेज एण्ड आईसआईसीआई एकेडमी फार स्किलस् सेक्टर-06 भिलाई एवं कम्प्यूटर के टेली एवं हाडर्वेयर कोर्स की कौशल प्रतियोगिता वीटीपी संस्था हिमाशु इंफोटेक न्यू सिविक सेन्टर भिलाई में आयोजित की गई।
जिसमें फैशन डिजाईनिंग में प्रथम भुनेश्वरी साहू, द्वितीय हीरामणी साहू, एवं तृतीय स्थान पूजा आचार्य प्राप्त किये, कम्प्यूटर टेली में प्रथम कु. गीतांजलि, द्वितीय हीना साहू, तृतीय संदीप शर्मा रहे, कम्प्यूटर हाडर्वेयर में प्रथम लिलेश्वर साहू, द्वितीय चंदन पटेल, तृतीय हरिनारायण, इलेक्ट्रिकल में प्रथम नमन पात्रे, द्वितीय ताम्रध्वज जैसवाल, तृतीय तौफीक खान रहें। ड्राईवर कम मैकेनिक में प्रथम योगेन्द्र कुमार, द्वितीय गजेन्द्र साहू, तृतीय हुकुमचंद रहें।
रोजगार मेला का आयोजन- कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत् विभिन्न कोर्सेस में प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 19 जुलाई को लावलीहूड कालेज एण्ड आईसआईसीआई एकेडमी फार स्किलस् दुर्ग में रोजगार मेला आयोजित किया गया था जिसमें से 7 नियोक्ताओं के द्वारा 879 विभिन्न रिक्त पदो के लिए साक्षात्कार लिया गया!
Skill-Development-2रोजगार/प्लेसमेंट में 204 हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन किया गया एवं 115 योग्य हितग्राहिों द्वारा साक्षात्कार में उपस्थिति दी गई जिसमें से 35 हितग्राही चयनित हुए।
जिला स्तरीय कौशल प्रदशर्नी- कौशल विकास योजना के तहत् पूर्व में प्रशिक्षित एवं नियोजित अभ्यथिर्यों के द्वारा वीटीपी के सहयोग से विभिन्न कौशल विधाओं का प्रदशर्नी स्टाल आयोजित किया। जिसमें वीटीपी एडवांस हाईटेक इंस्ट्यिूट, पहिरावा जन सेवा समिति, गुल फाउंडेशन, अंकुर एकेडमी, गांधी कम्प्यूटर, एबलेज इंस्ट्यिूट, श्री शंकराचार्य कालेज आफ नर्सिंग, बीडीएस कालेज, आईआईसीई कलिंगा रिसाली, कैरियर स्किल द्वारा विभिन्न कौशल विधाओं का प्रदर्शन, किया गया।
आयुक्त एसके सुंदरानी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छुपे हुए प्रतिभाओं को पहचानने का मौका मिलता है रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम, भिलाई के उपायुक्त तरुण पाल लहरे, उपसंचालक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग आर.के. कुर्रे,सहायक संचालक डा. बी. मुखोपाध्याय, प्रबंधक वासुदेव बैनर्जी, संचालक देवेन्दर सिंह, कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गांधी एवं अभय लांजेवार के द्वारा किया गया।

Leave a Reply