• Tue. Apr 23rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘छई छपा छई, छपाक छई’, केपीएस कुटेला भाठा के नौनिहालों ने किया बारिश का स्वागत

Jul 5, 2019

भिलाई। नित नए प्रयोगों के इस दौर में जब लोगों पर बच्चों को कम्प्यूटर कीड़ा बनाने का जुनून सवार है तब केपीएस कुटेलाभाठा ने उन्हें प्रकृति से जोड़ने का अनूठा प्रयोग किया। बच्चों ने बारिश की बूंदों के साथ नृत्य किया और निचले हिस्सों में जमा पानी में ‘छपाक-छई’ भी किया। शिक्षकों ने बच्चों को बारिश के विषय में अनेक रोचक जानकारियां दीं और बारिश में भीगने के किस्से भी सुनाए। इस स्कूल ने पहले भी रंग बिरंगे प्लास्टिक के टिफिन बाक्स की छुट्टी कर बच्चों को स्टील के टिफिन बाक्स प्रदान कर एक मिसाल कायम की थी।भिलाई। नित नए प्रयोगों के इस दौर में जब लोगों पर बच्चों को कम्प्यूटर कीड़ा बनाने का जुनून सवार है तब केपीएस कुटेला भाठा ने उन्हें प्रकृति से जोड़ने का अनूठा प्रयोग किया। बच्चों ने बारिश की बूंदों के साथ नृत्य किया और निचले हिस्सों में जमा पानी में ‘छपाक-छई’ भी किया। शिक्षकों ने बच्चों को बारिश के विषय में अनेक रोचक जानकारियां दीं और बारिश में भीगने के किस्से भी सुनाए। इस स्कूल ने पहले भी रंग बिरंगे प्लास्टिक के टिफिन बाक्स की छुट्टी कर बच्चों को स्टील के टिफिन बाक्स प्रदान कर एक मिसाल कायम की थी।KPS-Kutela-Bhatha-01 KPS-Kutela-Bhatha-03 KPS-Kutela-Bhatha-05 KPS-Kutela-Bhatha-06 भिलाई। नित नए प्रयोगों के इस दौर में जब लोगों पर बच्चों को कम्प्यूटर कीड़ा बनाने का जुनून सवार है तब केपीएस कुटेलाभाठा ने उन्हें प्रकृति से जोड़ने का अनूठा प्रयोग किया। बच्चों ने बारिश की बूंदों के साथ नृत्य किया और निचले हिस्सों में जमा पानी में ‘छपाक-छई’ भी किया। शिक्षकों ने बच्चों को बारिश के विषय में अनेक रोचक जानकारियां दीं और बारिश में भीगने के किस्से भी सुनाए। इस स्कूल ने पहले भी रंग बिरंगे प्लास्टिक के टिफिन बाक्स की छुट्टी कर बच्चों को स्टील के टिफिन बाक्स प्रदान कर एक मिसाल कायम की थी।शुक्रवार की सुबह इस स्कूल के बच्चों ने बारिश का स्वागत ठीक उसी अंदाज में किया जैसे 90 के दशक से पूर्व बच्चे किया करते थे। बारिश में भीगना, उछल कूद मचाना और चेहरे पर पड़ती बारिश की बूंदों का खिलखिला कर स्वागत करना। शिक्षकों ने इस अवसर पर वर्षा ऋतु के गीत भी गाए। उन्होंने बच्चों को बारिश से जुड़ी अनेक रोचक जानकारियां दीं। बच्चों ने छतरियों के साथ बारिश का जमकर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एमएम त्रिपाठी, सीनियर प्रिंसिपल मानस सेन, प्रिंसिपल मृदु लखोटिया, वाइस प्रिंसिपल दुष्यंत साहू आदि ने हरे भरे शाला प्रांगण में आम के पौधे भी लगाए। शाला परिवार ने आगे और भी फलदार पौधे रोपने के साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply