• Fri. Mar 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तकनीकी स्नातकों के लिए एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण

Jul 4, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टेक्विप- 3 के अंतर्गत तकनीकी छात्रों के लिये हेतु एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमे से लगभग 60 से ज्यादा छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए इंडस्ट्रियल भ्रमण का आनंद उठाया और हाइड्रो पावर प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके तहत धमतरी स्थित 10 मेगा वाट हाइड्रो पावर प्लांट का इंडस्ट्रियल भ्रमण किया गया। जहां छात्रों को पावर प्लांट की कार्यशैली से अवगत कराया गया। हाइड्रो पावर प्लांट में कार्यरत कार्यपालक इंजीनियर मनीष दानी द्वारा छात्रों को पावर प्लांट की विधवत जानकारी प्रदान की जिसमे से जनरेशन, कण्ट्रोल एवं टरबाइन सेक्शन प्रमुख हैं।भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा टेक्विप- 3 के अंतर्गत तकनीकी छात्रों के लिये हेतु एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमे से लगभग 60 से ज्यादा छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए इंडस्ट्रियल भ्रमण का आनंद उठाया और हाइड्रो पावर प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके तहत धमतरी स्थित 10 मेगा वाट हाइड्रो पावर प्लांट का इंडस्ट्रियल भ्रमण किया गया। जहां छात्रों को पावर प्लांट की कार्यशैली से अवगत कराया गया।

हाइड्रो पावर प्लांट में कार्यरत कार्यपालक इंजीनियर मनीष दानी द्वारा छात्रों को पावर प्लांट की विधवत जानकारी प्रदान की जिसमे से जनरेशन, कण्ट्रोल एवं टरबाइन सेक्शन प्रमुख हैं।इस भ्रमण के समन्वयक प्रो. शशांक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इसके अलावा विभाग के डॉ. महेश सिंह, डॉ. राजकुमार झापटे, प्रो. राहुल बघेल, प्रो. अचला जैन एवं प्रो. रेश्मिता शर्मा ने भी इंडस्ट्रियल भ्रमण में अपना योगदान दिया।
एसजीईएस के चेयरमैन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, एसएसटीसी के निदेशक डॉ पीबी देशमुख ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस इंडस्ट्रियल भ्रमण के सराहना की एवं वतर्मान समय में इसे आवश्यक एवं प्रभावशाली बताया, साथ ही साथ कहा की इस तरह के इंडस्ट्रियल भ्रमण समय-समय पर होना चाहिये, जिससे छात्रों को नयी जानकारी प्राप्त होगी और इसका इस्तेमाल वो अपने कोर्स में भली भांति कर सकते हैं।

Leave a Reply