• Fri. Apr 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के झेलम हाऊस का वार्षिक उत्सव

Jul 17, 2019

भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के झेलम हाऊस का वार्षिक उत्सव डीपीएस मरोदा के आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ, गणमान्य अतिथियों के अलावा, पीटीए सदस्य, परिजन, विद्याथिर्यों के परिवार के सदस्य व टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। फिर प्रायमरी विंग के बच्चों द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद सीनियर हाऊस वाईन के द्वारा वैलकम स्पीच दी गई। उन्होंने कार्यक्रम की थीम की जानकारी दी। इसके पश्चात ग्रुप डांस से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के झेलम हाऊस का वार्षिक उत्सव डीपीएस मरोदा के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ, गणमान्य अतिथियों के अलावा, पीटीए सदस्य, परिजन, विद्याथिर्यों के परिवार के सदस्य व टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। फिर प्रायमरी विंग के बच्चों द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद सीनियर हाऊस वाईन के द्वारा वैलकम स्पीच दी गई। उन्होंने कार्यक्रम की थीम की जानकारी दी। इसके पश्चात ग्रुप डांस से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। DPS-Bhilai-Function भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के झेलम हाऊस का वार्षिक उत्सव डीपीएस मरोदा के आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ, गणमान्य अतिथियों के अलावा, पीटीए सदस्य, परिजन, विद्याथिर्यों के परिवार के सदस्य व टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। फिर प्रायमरी विंग के बच्चों द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद सीनियर हाऊस वाईन के द्वारा वैलकम स्पीच दी गई। उन्होंने कार्यक्रम की थीम की जानकारी दी। इसके पश्चात ग्रुप डांस से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।डांस ड्रामा जिसका थीम सर्विस बिफोर सेल्फ था, फिर लाईव सिंगिंग हुई। ये सारे कार्यक्रम बहुत ही मनोरंजक प्रेरणादायक थे। प्रतिभावान छात्रों ने अपने हुनर का परिचय विभिन्न ड्रामा के द्वारा दिया। उसके बाद एक डांस ड्रामा के द्वारा यह संदेश दिया गया कि हम सभी को उन लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए जो कि बेघर है और सड़कों पर रहते है। उन बच्चों को जो कि जीवन चलाने के लिए बहुत कम उम्र में पैसे कमाने के लिए काम करने पड़ते है। इसके बाद बच्चों ने एक लाईव आक्रेस्ट्रा का शो किया। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने जमकर तालियों से स्वागत किया। आखिरी कार्यक्रम एक ड्रामा था जिसमें एक जवान के परिवार का चित्रण है जिसने अपनी जान देश की रक्षा के लिए गवां दी। इसने पूरे कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा और दूसरो की मदद का संदेश पहुंचाया। अंत में प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ के द्वारा वोट आॅफ थैंक्स देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply